नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में कार सवार से हुई लूट के मामले में अब तक क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कुछ आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हरिद्वार घूमने के लिए चले गए थे. मंगलावर को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा 12:00 बजे उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने जा रहे हैं. क्योंकि लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने चांदनी चौक इलाके से ही कलेक्शन एजेंट का पीछा करना शुरू किया था और रास्ते में मौके की तलाश में थे. जब वह कैब से गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे तो प्रगति मैदान सुरंग में इन्होंने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने देर रात कई इलाकों में गश्त की. इस दौरान स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कनॉट प्लेस इलाके में पुलिस कर्मियों के साथ गश्त की. वहीं लाल किला इलाके में स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने भी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त की.स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पुलिस ने अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जो अन्य संदिग्ध है उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, छानबीन जारी है.
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के मुताबिक 24 जून को प्रगति मैदान में टनल में हुई लूटपाट के संबंध में एक शिकायत तिलक मार्ग थाने में दर्ज कराई गई, जिसमें शिकायतकर्ता पटेल सजन कुमार चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज में बतौर डिलेवरी एजेंट नौकरी करता है. वह शनिवार शाम अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ दो लाख रुपये लेकर गुरुग्राम जा रहा था. जब वह रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल में घुसकर कुछ दूर चले तो दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर कैब को जबरदस्ती रोक ली. इसके बाद बदमाश नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. तिलक मार्ग थाना पुलिस ने पटेल सजन कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें : Unsafe Delhi: प्रगति मैदान टनल में गन प्वाइंट पर कारोबारी से लूट, सीएम केजरीवाल ने एलजी से मांगा इस्तीफा
शनिवार 24 जून को हुई लूटपाट के घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा गया कि दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. इस लूटपाट के बाद दिल्ली के कई इलाकों में देर रात पुलिस गश्त करती हुई नजर आई. स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने लाल किला क्षेत्र में गश्त के दौरान कहा कि पुलिस की तरफ से समय-समय पर इस प्रकार की पेट्रोलिंग की जाती है और आगे भी पेट्रोलिंग जारी रहेगी. क्राइम के बड़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के कई जगहों पर एससी पेट्रोलिंग भी की गई है.
ये भी पढ़ें : Unsafe Delhi: प्रगति मैदान में जहां हुई गन प्वाइंट पर 2 लाख की लूट, वहीं दो माह बाद होना है G-20 समिट