ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, विभिन्न इलाकों से आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस क्राइम न्यूज

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दिल्ली के विभिन्न इलाकों से आरोपियोंको गिरफ्तार किया है. पहले मामले में पुलिस ने ई रिक्शा चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने एक घोषित भगोड़े को दबोचा है.

तिलक विहार पुलिस ने अपराधी पकड़े
तिलक विहार पुलिस ने अपराधी पकड़े
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस लगातार आपाराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई है. इसी कड़ी में तिलक विहार पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक और अन्य मामले में नजफगढ़ पुलिस ने घोषित भगौड़े को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की जानकारी अनुसार बीते 8 मार्च को पुलिस को शिकायतकर्ता द्वारा ई रिक्शा चोरी की सूचना मिली. इसके बाद तिलक विहार चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल घनश्याम कॉन्स्टेबल सचिन की टीम बनाकर ई-रिक्शा चोर को पकड़ने की कोशिश शुरू की गई. टेक्निकल सर्विलांस से और लोकल इनपुट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसके कब्जे से चोरी किया हुआ इरक्षा भी बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनी उर्फ आशु उर्फ नल्ली है, जो हरिजन कॉलोनी तिलक नगर का रहने वाला है. इससे पहले भी उस पर ई-रिक्शा चोरी के एक मामले दर्ज हैं.

वहीं एक और अन्य मामले में नजफगढ़ पुलिस टीम ने एक भगौड़े को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, जो अपना घर बेच कर लगातार फरार चल रहा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक के तौप पर हुई है. ये परलाहदपुर बांगर का रहने वाला है. डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के अनुसार भगौड़ों की पकड़ के लिए लगाई गई नजफगढ़ थाना के हेड कॉन्स्टेबल गंगाधर, परमजीत और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम को सूत्रों से इसके बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इसे दबोच लिया. लगातार फरार रहने की वजह से द्वारका साउथ वेस्ट कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस लगातार आपाराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई है. इसी कड़ी में तिलक विहार पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक और अन्य मामले में नजफगढ़ पुलिस ने घोषित भगौड़े को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की जानकारी अनुसार बीते 8 मार्च को पुलिस को शिकायतकर्ता द्वारा ई रिक्शा चोरी की सूचना मिली. इसके बाद तिलक विहार चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल घनश्याम कॉन्स्टेबल सचिन की टीम बनाकर ई-रिक्शा चोर को पकड़ने की कोशिश शुरू की गई. टेक्निकल सर्विलांस से और लोकल इनपुट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसके कब्जे से चोरी किया हुआ इरक्षा भी बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनी उर्फ आशु उर्फ नल्ली है, जो हरिजन कॉलोनी तिलक नगर का रहने वाला है. इससे पहले भी उस पर ई-रिक्शा चोरी के एक मामले दर्ज हैं.

वहीं एक और अन्य मामले में नजफगढ़ पुलिस टीम ने एक भगौड़े को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, जो अपना घर बेच कर लगातार फरार चल रहा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक के तौप पर हुई है. ये परलाहदपुर बांगर का रहने वाला है. डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के अनुसार भगौड़ों की पकड़ के लिए लगाई गई नजफगढ़ थाना के हेड कॉन्स्टेबल गंगाधर, परमजीत और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम को सूत्रों से इसके बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इसे दबोच लिया. लगातार फरार रहने की वजह से द्वारका साउथ वेस्ट कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.