नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो करोड़ की ठगी के मामले में दो बिल्डरों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने एक शख्स से 2 करोड़ रुपये 3 फ़ीसदी मासिक मुनाफा देने के नाम पर लिए थे. लेकिन ना तो उन्होंने रकम लौटाई और ना ही इससे संबंधित किए गए वादे को पूरा किया. इसे लेकर वर्ष 2017 में पंजाबी बाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. आरोपियों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा और गौतमबुद्ध नगर में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार
इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने संजय कुमार और मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा में रहते हैं. इनके खिलाफ पंजाबी बाग थाने में वर्ष 2017 में एफआईआर हुई थी, जिसमें इन्होंने राजेश कुमार गर्ग से 2 करोड़ रुपये की ठगी की थी. दोनों आरोपी रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं. इनके खिलाफ छह अन्य अपराधिक मामले भी आर्थिक अपराध शाखा एवं गौतमबुद्ध नगर थाने दर्ज हैं. फिलहाल इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.