ETV Bharat / state

झगड़े को सुलझाने पहुंचे दो भाइयों को चाकू घोंपा, आरोपी गिरफ्तार - Mandir Marg

New Delhi जिला के Mandir Marg थाने की पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जिसने दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Aug 14, 2022, 11:26 AM IST

नई दिल्लीः नई दिल्ली जिला के मंदिर मार्ग थाने की पुलिस ने दो भाइयों पर चाकू से हमला करनेवाले एक आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested after Stabbed Two Brothers) किया है. आरोपी की पहचान विपिन के तौर पर हुई है जो गोल मार्केट के पालिका धाम इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से इस्तेमाल की गई चाकू बरामद भी किया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है.


डीसीपी अमृता गुगुलोथ (DCP Amrita Guguloth) के अनुसार, पीसीआर कॉल से मंदिर मार्ग थाने की पुलिस को पालिका धाम इलाके में दो युवकों को चाकू मारकर घायल करने की सूचना मिली थी. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाये जाने का पता चला. जबकि इस मामले के आरोपी को पड़ोसियों ने पकड़ लिया था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची, जहां पीड़ित रोहित ने बताया कि उसके भाई मोहित की पालिका धाम मार्केट में आरोपी विपिन ने पिटाई कर दी थी. इसके बाद वो अपने भाई को लेकर विपिन के घर मामला सुलझाने पहुंचा था. जहां उसने दोनों पर कई बार चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः कश्मीरी गेट फ्लाई ओवर से उफनती यमुना में युवक ने लगायी छलांग, बोट क्लब की टीम ने सुरक्षित बचाया

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने किस वजह से पीड़ितों पर जानलेवा हमला किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्लीः नई दिल्ली जिला के मंदिर मार्ग थाने की पुलिस ने दो भाइयों पर चाकू से हमला करनेवाले एक आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested after Stabbed Two Brothers) किया है. आरोपी की पहचान विपिन के तौर पर हुई है जो गोल मार्केट के पालिका धाम इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से इस्तेमाल की गई चाकू बरामद भी किया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है.


डीसीपी अमृता गुगुलोथ (DCP Amrita Guguloth) के अनुसार, पीसीआर कॉल से मंदिर मार्ग थाने की पुलिस को पालिका धाम इलाके में दो युवकों को चाकू मारकर घायल करने की सूचना मिली थी. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाये जाने का पता चला. जबकि इस मामले के आरोपी को पड़ोसियों ने पकड़ लिया था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची, जहां पीड़ित रोहित ने बताया कि उसके भाई मोहित की पालिका धाम मार्केट में आरोपी विपिन ने पिटाई कर दी थी. इसके बाद वो अपने भाई को लेकर विपिन के घर मामला सुलझाने पहुंचा था. जहां उसने दोनों पर कई बार चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः कश्मीरी गेट फ्लाई ओवर से उफनती यमुना में युवक ने लगायी छलांग, बोट क्लब की टीम ने सुरक्षित बचाया

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने किस वजह से पीड़ितों पर जानलेवा हमला किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 14, 2022, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.