नई दिल्ली: किसान और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने 12 दिसम्बर से पूरे देश में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी थी. जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राज मार्ग को बंद करने, सभी टॉल प्लाजा को फ्री करने और रेल रोकने की बात है. जिसके बाद से दिल्ली से लगने वाले सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दिल्ली पुलिस के साथ-साथ बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है. जिन्हें किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए आदेश दिया गया है. किसी भी कीमत पर किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं होने देना है.
'13 दिसंबर को शाहजहांपुर बॉर्डर से दिल्ली मार्च'
हालांकि किसानों के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि जयपुर दिल्ली हाईवे पर किसानों का 'दिल्ली मार्च' आज नहीं, कल रविवार 13 दिसंबर को शाहजहांपुर बॉर्डर से शुरू होगा. आज राजस्थान और हरियाणा के किसान कोटपुतली और बहरोड़ में एकत्रित होंगे.
लेकिन ऐतिहातन दिल्ली पुलिस कल से ही बॉर्डर पर घेराबंदी शुरू कर दी है. हालांकि बॉर्डर अभी खुली हुई है और आम दिनों की तरह आवाजाही चल रही है. लेकिन दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान रजोकरी बॉर्डर पर पूरी तरह चौकन्ना है.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन: दिल्ली-जयपुर रोड ब्लॉक करने का ऐलान, पुलिस मुस्तैद
किसानों और सरकार के बीच वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने पुरे देश में आंदोलन और तेज करने की धमकी दी थी. जिसमें दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राज मार्ग को बन्द करना था. उसी के मद्देनजर दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राज मार्ग रजोकरी गुडगांव बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस और पारा मिलिट्री फ़ोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है.
किसानों को रोकने के लिए बड़ी संख्या मे बैरिकेट और डंपर मे मिट्टी और पत्थर भी लाये गए हैं. एक जेसीबी क्रेन भी खड़ी की गयी है. ताकि जरूरत परने पर बैरिकेट या पत्थरों को शिफ्ट किया जा सके.