नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली अलर्ट है. पुलिस सुरक्षा इंतजामों को मजबूत बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है. रेलवे स्टेशन समेत भीड़भाड़ वालों स्थानों पर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस के आला अफसरों ने जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इससे पहले दिल्ली में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. तस्वीर दिल्ली के कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, हौज खास, आनंद विहार, संसद मार्ग इलाकों की है. जहां पुलिस की तरफ से चेकिंग की जा रही है. आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक हफ्ते पहले ही अभियान की शुरुआत कर दी थी. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर दिल्ली के तमाम इलाकों में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के अलावा भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर आगंतुकों के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं. यहां प्रवेश सिर्फ आमंत्रण पत्र के द्वारा ही होगा. साथ ही खाने-पीने की चीजों के अलावा सिगरेट, बीड़ी, रेडियो, ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. एडवाइजरी के मुताबिक, लाल किले के आसपास के रास्ते आम लोगों के लिए तड़के 4 बजे से सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे. यहां के रास्ते केवल अधिकृत वाहनों के लिए ही खुले रहेंगे.
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर परिवर्तित रहेगा ट्रैफिक रूट, घर से निकलें तो इन बातों का रखें ध्यान