नई दिल्ली: किसानों के भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस के पीआरओ और नई दिल्ली के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि भारत बंद को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इसके साथ ही किसानों के भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं. पुलिस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि आम जनजीवन पर इस भारत बंद का असर ना पड़े. साथ ही पुलिस ने चेतावनी भी दी कि अगर किसी ने जबरदस्ती दुकान बंद कराने या सड़क ब्लॉक करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
भारत बंद के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है क्योंकि एनएच 24/9 और चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से बंद है. तो वह बदरपुर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी वाहनों को चेक करने के बाद ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है.