नई दिल्ली: लगातार 7 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 59 पैसे बढ़ गए तो वहीं डीजल के दामों में भी 58 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 59 पैसे बढ़कर 75.16 रुपये हो गए हैं. वहीं डीजल के दाम 58 पैसे बढ़कर 73.39 रुपये हो गए हैं.
-
Petrol and diesel prices at Rs 75.16/litre (increase by Rs 0.59) & Rs 73.39/litre (increase by Rs 0.58), respectively in Delhi.
— ANI (@ANI) June 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Petrol and diesel prices at Rs 75.16/litre (increase by Rs 0.59) & Rs 73.39/litre (increase by Rs 0.58), respectively in Delhi.
— ANI (@ANI) June 13, 2020Petrol and diesel prices at Rs 75.16/litre (increase by Rs 0.59) & Rs 73.39/litre (increase by Rs 0.58), respectively in Delhi.
— ANI (@ANI) June 13, 2020
लगातार महंगा हो रहा है पेट्रोल-डीजल
वहीं शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 57 पैसे बढ़कर 74.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. वहीं, डीजल की कीमतों में 59 पैसे की तेजी आई. बीते 6 दिनों में पेट्रोल 3.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.42 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था. उसके बाद आज फिर से पेट्रोल और डीजलों के दामों में उछाल आया है.
देश में लगातार पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी हुई है. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 71.86 रुपये से बढ़कर 72.46 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.
जबकि डीजल की कीमत 69.99 रुपये से बढ़ाकर 70.59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई थी. वहीं मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर हो गया और डीजल 71.17 रुपये लीटर हो गया. उसके बाद से बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.