नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस (Actress Jacqueline Fernandez) बृहस्पतिवार को पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत में पेश हुई. इस मामले में जैकलिन को 15 नवंबर को कोर्ट ने जमानत दे दी थी. जैकलिन को जांच में सहयोग करने और प्रत्येक सुनवाई में खुद मौजूद रहने की शर्त पर कोर्ट ने ₹50000 के निजी मुचलके पर जमानत दी थी. गुरुवार को मामले में एक नया आवेदन दाखिल किए जाने के बाद कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी और 12 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
इससे पहले एक माह लंबी चली सुनवाई में जैकलिन को विशेष न्यायालय ने नियमित जमानत दे दी थी. जमानत याचिका पर बहस करते हुए जैकलिन की तरफ से पेश वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा था कि जैकलीन लगातार जांच में सहयोग कर रही हैं और पुलिस उनके बयान को 5 बार रिकॉर्ड कर चुकी है. इसके अलावा वह खुद ही इस मामले में कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए पहुंची थी, जिसके बाद से कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी.
-
#UPDATE | Delhi's Patiala House court defers the hearing on charges in the Jacqueline Fernandes matter for 12th December.
— ANI (@ANI) November 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
She appeared before the Court today in connection with the Rs 200 crores money laundering case involving conman Sukesh Chandrashekhar.
">#UPDATE | Delhi's Patiala House court defers the hearing on charges in the Jacqueline Fernandes matter for 12th December.
— ANI (@ANI) November 24, 2022
She appeared before the Court today in connection with the Rs 200 crores money laundering case involving conman Sukesh Chandrashekhar.#UPDATE | Delhi's Patiala House court defers the hearing on charges in the Jacqueline Fernandes matter for 12th December.
— ANI (@ANI) November 24, 2022
She appeared before the Court today in connection with the Rs 200 crores money laundering case involving conman Sukesh Chandrashekhar.
वहीं, ईडी के वकील ने जमानत का विरोध किया और कहा कि मामले में सहयोग करने का मतलब यह नहीं है कि आरोपी को देश छोड़कर भागने की अनुमति दे दी जाए जांच. अभी बेहद प्रारंभिक स्तर पर है और जैकलिन हर सवाल का जवाब घुमाकर दे रही हैं. इसके अलावा उनका परिवार श्रीलंका में रहता है. ऐसे में उनके देश छोड़कर भागने की संभावना है. ईडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2021 में भी जैकलिन ने देश छोड़कर भागने का प्रयास किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन को जेल में उपयुक्त भोजन ना मिलने के आवेदन पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी आदित्य सिंह समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों से जबरन वसूली के मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में है. जैकलिन पर आरोप है सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिए है.
ये भी पढ़ें : जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश न करने के आदेश को रद्द करने के लिए इमाम बुखारी हुए राजी