नई दिल्ली: मानसून के कमजोर पड़ने के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना कम जताई जा रही थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके चलते राजधानीवासियों को 15 अगस्त तक गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है. बुधवार को भी राजधानी में आमतौर पर बादल छाये रहने से गर्मी से कुछ राहत मिली. कई दिनों के शुष्क मौसम के बाद गुरुवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति तेज रहेगी. इससे उमस भरी गर्मी भी कम होगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के स्थानीय केंद्र दिल्ली के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाये रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को बादल छाए रहेंगे. एक दो जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 79 से 61 प्रतिशत तक रह सकता है.
मौसम में बदलाव आने के बाद से ही दिल्ली की आबोहवा खराब होती जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 118 रहा. इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का यही स्तर बना रहेगा. पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार शाम 4 बजे तक वायु गुणवत्ता स्तर 118 सूचकांक के साथ मध्यम श्रेणी का दर्ज किया गया था. हवा के स्तर के कमजोर होने और गर्मी बढ़ने के साथ-साथ वायु की गुणवत्ता भी दिनों दिन खराब हो रही है.
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला खत्म, तेज हवाओं से मिलेगी गर्मी से राहत