नई दिल्ली: देश भर में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में 9 और 10 अगस्त को झमाझम बारिश होने के आसार है. वहीं, राजधानी दिल्ली में अब बारिश के आसार खत्म होते जा रहे है. क्योंकि मासून कमजोर पड़ गया है. इसलिए अगले छह से सात दिनों तक राजधानी में बारिश न के बराबार होगी. मंगलवार 8 अगस्त को आसमान साफ रहेगा. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली-NCR में मानसून कमजोर होता जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रिज में अधिकतम तापमान 33.5, आयानगर में 33.6, डीयू में 33.9, मयूर विहार में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा. इसके चलते उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. इसके बाद 9 से 11 अगस्त तक एक दो जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 13 अगस्त से बारिश होने की संभावना है. 14 व 15 अगस्त को अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री तक रह सकता है. दोनों दिन करीब 11 एमएम से 15 एमएम तक बारिश हो सकती है. 16 अगस्त के बाद मौसम साफ रहेगा. वहीं मानसून जाने के बाद अब दिल्ली की हवा भी खराब होती जा रही है. दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक स्तर से सामान्य स्तर तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में लोगों पर पड़ेगी उमस भरी गर्मी की मार, जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते का मौसम