नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले हफ्ते से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रह सकता है. दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश और आंधी की संभावनाएं जताई गई है. हालांकि जून की ठंडी शुरुआत होने के साथ ही लोगों को शनिवार से गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम पलट सकता है. ऐसे अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा भी हो सकता है.
तापमान में होगी बढ़ोतरी: इस बार जून की शुरुआत में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार को भी हल्की बारिश व आंधी की संभावना है. इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा. अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ेगा. 7 जून तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा. 14 दिन का पूर्वानुमान करने वाली कुछ वेबसाइट के अनुसार, अब लंबे समय तक बारिश की उम्मीद नहीं है. 15 जून तक तापमान 44 से 47 डिग्री के बीच रह सकता है. इसलिए लोगों को गर्मी की तैयारी कर लेनी चाहिए. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान महज 32.7 डिग्री रहा. यह सामान्य से 7 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20.6 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से छह डिग्री कम है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update : पिछले 36 वर्षों में सबसे ठंडा रहा इस बार मई का महीना, जानें ताजा अपडेट
लू की होगी वापसी: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पांच जून को तापमान 41 डिग्री पर पहुंच सकता है. इसके बाद आने वाले दिन काफी गर्म होंगे. तापमान में लगातार इजाफा होगा. हालांकि 7 जून को आंधी व हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसकी वजह से राहत की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार जून के पहले दस दिनों में कई हिस्सों में लू वापसी कर लेगी.
ये भी पढ़ें: Domestic Flight: दिल्ली से मुंबई का फ्लाइट टिकट दुबई जाने से भी महंगा, जानिए वजह