नई दिल्ली: उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क, रेल व हवाई यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. आलम यह है कि राजधानी को आने और यहां से जाने वाली लगभग 30 ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. वहीं गुरुवार को 134 उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.
-
#WATCH | Delhi: Few flights delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from Indira Gandhi International Airport pic.twitter.com/mlCrrZ7QlT
— ANI (@ANI) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Few flights delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from Indira Gandhi International Airport pic.twitter.com/mlCrrZ7QlT
— ANI (@ANI) December 29, 2023#WATCH | Delhi: Few flights delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from Indira Gandhi International Airport pic.twitter.com/mlCrrZ7QlT
— ANI (@ANI) December 29, 2023
दिल्ली में शुक्रवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए लोगों को अलर्ट किया है. साथ ही शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने का अंदेशा जताया है. इस दौरान कुछ इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह सकती है. वहीं हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत रह सकता है और हवा तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
वहीं आज सुबह सात बजे तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर में सुबह फरीदाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 9 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस और गाजियाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट, 31 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट और नए साल से पहले दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा प्रदूषण में भी कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. शुक्रवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 359 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 276, गुरुग्राम में 240, गाजियाबाद में 313, ग्रेटर नोएडा में 320 और नोएडा में एक्यूआई 335 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आईटीओ में 405, पंजाबी बाग में 405, नेहरू नगर में 411, पटपड़गंज में 411, वजीरपुर में 406, आनंद विहार में 431, अलीपुर में 302, शादीपुर में 374, एनएसआईटी द्वारका में 333, मंदिर मार्ग में 370, आरके पुरम में 390, नॉर्थ कैंपस डीयू में 370, मथुरा मार्ग 338, पूसा में 322, सिरी फोर्ट में 325, आईजीआई एयरपोर्ट में 322, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 361 और द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 376 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-बढ़ती ठंड और कोहरे के बीच गाजियाबाद में बदला स्कूलों का टाइम
उधर डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 370, अशोक विहार में 358, सोनिया विहार में 372, जहांगीरपुरी में 393, रोहिणी में 383, विवेक विहार में 369, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 393, नरेला में 335, ओखला में 381, बवाना में 339, श्री अरविंदो मार्ग में 357, मुंडका में 395, दिलशाद गार्डन में 307, बुराड़ी क्रॉसिंग में 333, न्यू मोती बाग में 370, डीटीयू में 272, आया नगर में 269 और नजफगढ़ में एक्यूआई 300 रहा.
यह भी पढ़ें-कोहरे को लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का निर्देश- ठंड में रेल पटरियों की बढ़ायें गश्त