ETV Bharat / state

Delhi NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़त दर्ज की गई है. उधर गाजियाबाद और नोएडा का एयर क्वलिटी इंडेक्स भी खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया है.

Central Pollution Control Board
Central Pollution Control Board
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 1:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. मंगलवार सुबह दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा दर्ज किया गया है और दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 38 इलाकों में से 24 इलाकों का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में बरकरार है. वहीं, दिल्ली के शादीपुर इलाके का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में आ गया है. इसका सबसे बड़ा कारण हवा का धीमी रफ्तार से चलना माना जा रहा है.

दिल्ली के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर252
शादीपुर342
डीटीयू दिल्ली228
आईटीओ दिल्ली205
सिरिफ्फोर्ट188
मंदिर मार्ग191
आरके पुरम206
पंजाबी बाग222
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम173
नेहरू नगर215
पटपड़गंज207
अशोक विहार190
सोनिया विहार252
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज171
जहांगीरपुरी258
रोहिणी249
विवेक विहार258
नजफगढ़234
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम182
नरेला258
ओखला फेस 2204
मुंडका288
बवाना273
श्री औरबिंदो मार्ग160
आनंद विहार258
IHBAS दिलशाद गार्डन212

गाजियाबाद के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा245
इंदिरापुरम225
लोनी208

नोएडा के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

नोएडा प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62247
सेक्टर 125229
सेक्टर 1198
सेक्टर 116209

एयर क्वालिटी इंडेक्स: एयर क्वालिटी इंडेक्स एक मानक है, जिससे हवा की क्वालिटी को मापा जाता है. इसे संक्षेप में एक्यूआई भी कहा जाता है. इसमें कुल 6 श्रेणियां हैं, जिनमें 0-50 एक्यूआई को अच्छा, 51-100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101-200 एक्यूआई को मध्यम 201-300 एक्यूआई को खराब, 301-400 एक्यूआई को अत्यंत खराब और 401-500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. वहीं 500 के ऊपर एक्यूआई को बेहद गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. इसी के अनुसार यह पता लगाया जाता है कि प्रदूषण का स्तर क्या है.

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. मंगलवार सुबह दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा दर्ज किया गया है और दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 38 इलाकों में से 24 इलाकों का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में बरकरार है. वहीं, दिल्ली के शादीपुर इलाके का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में आ गया है. इसका सबसे बड़ा कारण हवा का धीमी रफ्तार से चलना माना जा रहा है.

दिल्ली के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर252
शादीपुर342
डीटीयू दिल्ली228
आईटीओ दिल्ली205
सिरिफ्फोर्ट188
मंदिर मार्ग191
आरके पुरम206
पंजाबी बाग222
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम173
नेहरू नगर215
पटपड़गंज207
अशोक विहार190
सोनिया विहार252
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज171
जहांगीरपुरी258
रोहिणी249
विवेक विहार258
नजफगढ़234
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम182
नरेला258
ओखला फेस 2204
मुंडका288
बवाना273
श्री औरबिंदो मार्ग160
आनंद विहार258
IHBAS दिलशाद गार्डन212

गाजियाबाद के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा245
इंदिरापुरम225
लोनी208

नोएडा के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

नोएडा प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62247
सेक्टर 125229
सेक्टर 1198
सेक्टर 116209

एयर क्वालिटी इंडेक्स: एयर क्वालिटी इंडेक्स एक मानक है, जिससे हवा की क्वालिटी को मापा जाता है. इसे संक्षेप में एक्यूआई भी कहा जाता है. इसमें कुल 6 श्रेणियां हैं, जिनमें 0-50 एक्यूआई को अच्छा, 51-100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101-200 एक्यूआई को मध्यम 201-300 एक्यूआई को खराब, 301-400 एक्यूआई को अत्यंत खराब और 401-500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. वहीं 500 के ऊपर एक्यूआई को बेहद गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. इसी के अनुसार यह पता लगाया जाता है कि प्रदूषण का स्तर क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.