ETV Bharat / state

Delhi NCR Pollution Update: मई में दिवाली के बाद जैसे हालात, Dark Red Zone में पहुंचा प्रदूषण स्तर

राजधानी में एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं, वहीं प्रदूषण में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इससे लोगों में श्वास संबंधी समस्याएं बढ़ने की भी संभावना है.

Delhi ncr pollution update
Delhi ncr pollution update
author img

By

Published : May 17, 2023, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में गर्मी के साथ लोग प्रदूषण से भी काफी परेशान हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें, तो दिल्ली का प्रदूषण स्तर 402, गाजियाबाद का 390, ग्रेटर नोएडा का 402 और नोएडा का 262 दर्ज किया गया है. आमतौर पर दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर दिवाली के बाद 400 एक्यूआई का आंकड़ा पार करता है, लेकिन फिलहाल मई के महीने में दिवाली के बाद जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं.

दिल्ली के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
शादीपुर413
डीटीयू दिल्ली445
आईटीओ दिल्ली349
सिरिफ्फोर्ट388
मंदिर मार्ग406
आरके पुरम398
पंजाबी बाघ265
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम389
नेहरू नगर385
पटपड़गंज252
द्वारका सेक्टर 8423
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज239
अशोक विहार415
जहांगीरपुरी451
रोहिणी460
विवेक विहार430
नजफगढ़346
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम416
नरेला457
ओखला फेस टू 2385
मुंडका474
बवाना338
श्री औरबिंदो मार्ग308
आनंद विहार420
IHBAS दिलशाद गार्डन357

गाजियाबाद के प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर-

गाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा429
लोनी371
संजय नगर384
नोएडा के प्रमुख इलाके'प्रदूषण स्तर'
सेक्टर 62316
सेक्टर 125271
सेक्टर 1399
सेक्टर 116429

यह भी पढ़ें-Delhi Weather Update: बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, जानें IMD का ताजा अपडेट

एयर क्वालिटी इंडेक्स व उसकी श्रेणी: एयर क्वालिटी इंडेक्स के माध्यम से जाना जाता है कि हवा की गुणवत्ता अच्छी है या खराब. इसके लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स में कई श्रेणियां तैयार की गई हैं. इसके एक्यूआई के नाम से भी जाना जाता है. एक्यूआई जब 0-50 होता है तो इसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. वहीं जब यह 51-100 होता है तो इसे संतोषजनक माना जाता है. इसके अलावा 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को अत्यंत खराब, और 400-500 को गंभीर श्रेणी में माना जाता है. और तो और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

यह भी पढ़ें-Fire in Delhi: शास्त्री पार्क की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर खाक

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में गर्मी के साथ लोग प्रदूषण से भी काफी परेशान हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें, तो दिल्ली का प्रदूषण स्तर 402, गाजियाबाद का 390, ग्रेटर नोएडा का 402 और नोएडा का 262 दर्ज किया गया है. आमतौर पर दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर दिवाली के बाद 400 एक्यूआई का आंकड़ा पार करता है, लेकिन फिलहाल मई के महीने में दिवाली के बाद जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं.

दिल्ली के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
शादीपुर413
डीटीयू दिल्ली445
आईटीओ दिल्ली349
सिरिफ्फोर्ट388
मंदिर मार्ग406
आरके पुरम398
पंजाबी बाघ265
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम389
नेहरू नगर385
पटपड़गंज252
द्वारका सेक्टर 8423
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज239
अशोक विहार415
जहांगीरपुरी451
रोहिणी460
विवेक विहार430
नजफगढ़346
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम416
नरेला457
ओखला फेस टू 2385
मुंडका474
बवाना338
श्री औरबिंदो मार्ग308
आनंद विहार420
IHBAS दिलशाद गार्डन357

गाजियाबाद के प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर-

गाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा429
लोनी371
संजय नगर384
नोएडा के प्रमुख इलाके'प्रदूषण स्तर'
सेक्टर 62316
सेक्टर 125271
सेक्टर 1399
सेक्टर 116429

यह भी पढ़ें-Delhi Weather Update: बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, जानें IMD का ताजा अपडेट

एयर क्वालिटी इंडेक्स व उसकी श्रेणी: एयर क्वालिटी इंडेक्स के माध्यम से जाना जाता है कि हवा की गुणवत्ता अच्छी है या खराब. इसके लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स में कई श्रेणियां तैयार की गई हैं. इसके एक्यूआई के नाम से भी जाना जाता है. एक्यूआई जब 0-50 होता है तो इसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. वहीं जब यह 51-100 होता है तो इसे संतोषजनक माना जाता है. इसके अलावा 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को अत्यंत खराब, और 400-500 को गंभीर श्रेणी में माना जाता है. और तो और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

यह भी पढ़ें-Fire in Delhi: शास्त्री पार्क की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.