ETV Bharat / state

Delhi NCR Pollution: प्रदूषण स्तर में आई गिरावट बरकरार, 300 के नीचे आया AQI - प्रदूषण स्तर में आई गिरावट

दिल्ली एनसीआर में लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली है. गुरुवार को प्रदूषण स्तर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जिससे दिल्ली वासियों ने राहत की सांस ली है. गुरुवार को दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों का प्रदूषण स्तर 200 AQI के ऊपर दर्ज किया गया है.

ncr pollution news
प्रदूषण स्तर में आई गिरावट
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 11:35 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को प्रदूषण स्तर में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. एनसीआर के करीब दर्जन भर से ज्यादा क्षेत्रों के प्रदूषण स्तर में Air Quality Index AQI में गिरावट देखने को मिली है. वहीं. दिल्ली के 37 इलाकों में से पांच को छोड़कर किसी भी इलाके का प्रदूषण लेवल सुबह 8:00 बजे तक रेड जोन में दर्ज नहीं हुआ है, जोकि बहुत अच्छा संकेत है. बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार तेज होने से प्रदूषण छठ रहा है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 274, गाज़ियाबाद का 221, नोएडा का 222 और ग्रेटर नोएडा का 220 AQI दर्ज किया गया है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब (air got worse) श्रेणी में बरकरार है.

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

  • आरके पुरम - 298
  • सिरी फोर्ट 211
  • आईटीओ, दिल्ली 257
  • अलीपुर 276
  • पंजाबी बाग 295
  • आया नगर 172
  • लोधी रोड 229
  • CRRI मधुरा रोड 253
  • पूसा 165
  • जेएलएन स्टेडियम 246
  • नेहरू नगर 309
  • अशोक विहार 248
  • लोनी 245
  • इंदिरापुरम 197
  • सेक्टर 62, नोएडा 264
  • सेक्टर 116, नोएडा 199
  • सेक्टर 125, नोएडा 274


हवा की गुणवत्ता को एयर क्वालिटी इंडेक्स में मापा जाता है. इसको कई श्रेणियों में बांटा गया है. AQI का स्तर जब 0-50 के बीच होता है तो अच्छी श्रेणी का माना जाता है. वहीं जब 51-100 का होता है तो उसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. 200 के बाद की श्रेणी को खराब माना जाता है. अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से ऊपर हो तो उसे बेहद गंभीर का माना जाता है. यह श्रेणी लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर होती है.

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को प्रदूषण स्तर में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. एनसीआर के करीब दर्जन भर से ज्यादा क्षेत्रों के प्रदूषण स्तर में Air Quality Index AQI में गिरावट देखने को मिली है. वहीं. दिल्ली के 37 इलाकों में से पांच को छोड़कर किसी भी इलाके का प्रदूषण लेवल सुबह 8:00 बजे तक रेड जोन में दर्ज नहीं हुआ है, जोकि बहुत अच्छा संकेत है. बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार तेज होने से प्रदूषण छठ रहा है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 274, गाज़ियाबाद का 221, नोएडा का 222 और ग्रेटर नोएडा का 220 AQI दर्ज किया गया है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब (air got worse) श्रेणी में बरकरार है.

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

  • आरके पुरम - 298
  • सिरी फोर्ट 211
  • आईटीओ, दिल्ली 257
  • अलीपुर 276
  • पंजाबी बाग 295
  • आया नगर 172
  • लोधी रोड 229
  • CRRI मधुरा रोड 253
  • पूसा 165
  • जेएलएन स्टेडियम 246
  • नेहरू नगर 309
  • अशोक विहार 248
  • लोनी 245
  • इंदिरापुरम 197
  • सेक्टर 62, नोएडा 264
  • सेक्टर 116, नोएडा 199
  • सेक्टर 125, नोएडा 274


हवा की गुणवत्ता को एयर क्वालिटी इंडेक्स में मापा जाता है. इसको कई श्रेणियों में बांटा गया है. AQI का स्तर जब 0-50 के बीच होता है तो अच्छी श्रेणी का माना जाता है. वहीं जब 51-100 का होता है तो उसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. 200 के बाद की श्रेणी को खराब माना जाता है. अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से ऊपर हो तो उसे बेहद गंभीर का माना जाता है. यह श्रेणी लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.