ETV Bharat / state

आज से फिर दौड़ी ब्लू और पिंक लाइन पर मेट्रो, 9 जगह मिलेगी इंटरचेंज सुविधा - delhi metro

दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन पर सेवा आज से शुरू हो गई जोकि कोविड-19 के कारण 171 दिनों तक बंद रही. बुधवार से ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी-वैशाली और पिंक लाइन-मजलिस पार्क से शिव विहार तक सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

delhi metro resumes blue and pink line services from today
ब्लू और पिंक लाइन पर फिर शुरू हुई मेट्रो सेवा
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:54 AM IST

नई दिल्ली: 171 दिनों के बाद आखिकार ब्लू एवं पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल हो गई. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने येलो लाइन के बाद इन दोनों लाइन को भी आम यात्रियों के लिए खोल दिया है. फिलहाल, तीन मेट्रो लाइन शुरू हो चुकी हैं. वहीं तीन अन्य मेट्रो लाइन की शुरुआत गुरुवार से होगी. यह मेट्रो लाइन ग्रीन, रेड और वायलेट हैं. गुरुवार तक मेट्रो सिर्फ आठ घंटे ही चलेगी.

ब्लू और पिंक लाइन पर फिर शुरू हुई मेट्रो सेवा

डीएमआरसी के अनुसार, केंद्र सरकार ने उन्हें 7 सितंबर से मेट्रो परिचालन की अनुमति दी है. वह पूरी सावधानी बरतने के साथ सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर मेट्रो का परिचालन कर रहे हैं. येलो लाइन के बाद उन्होंने ब्लू और पिंक लाइन पर भी मेट्रो सेवा शुरू कर दी है. यात्रियों में मेट्रो सेवा के शुरू होने से काफी खुशी है. लोगों को बिना मेट्रो सफर करने में काफी परेशानी हो रही थी. यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए मेट्रो में सफर कर रहे हैं.

9 इंटरचेंज स्टेशन की शुरुआत


डीएमआरसी के अनुसार ब्लू एवं पिंक लाइन मेट्रो की शुरुआत के साथ ही यात्रियों के लिए इंटरचेंज सुविधा भी शुरू हो गई है. इन लाइनों के खुलने से राजौरी गार्डन(ब्लू एवं पिंक), राजीव चौक (पिंक एवं येलो), आनंद विहार( ब्लू एवं पिंक), मयूर विहार फेज वन (ब्लू एवं पिंक), यमुना बैंक (ब्लू), सिकंदरपुर(येलो एवं रैपिड) कड़कड़डूमा( ब्लू एवं पिंक), आजादपुर(पिंक एवं येलो), आईएनए (येलो एवं पिंक) पर इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी. पहले जहां इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो 25 से 30 सेकंड के लिए रुकती थी तो वहीं अभी के समय में यहां 50 से 55 सेकेंड तक मेट्रो को रोका जाएगा. डीएमआरसी यह पूरा प्रयास कर रही है कि मेट्रो में चढ़ते एवं उतरते समय यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके लिए बकायदा 800 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी डीएमआरसी द्वारा की गई है.


मेट्रो सफर में इन बातों का रखें ध्यान

  • सफर करते समय मास्क लगाकर रखें.
  • मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करते समय थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के साथ ही हाथ सेनेटाइज करें.
  • सुरक्षा जांच से पहले अपने बैग को सेनेटाइज करें
  • 30 एमएल से ज्यादा सेनेटाइजर लेकर सफर न करें
  • केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा हो सकेगी
  • स्मार्ट कार्ड को डेबिट/क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज करें
  • मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठें
  • खड़े होने पर दूसरे यात्री से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें
  • मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • तबियत खराब होने पर मेट्रो में सफर न करें
  • मेट्रो कर्मचारियों के दिशा निर्देशों का पालन करें

ब्लू लाइन पर लगेंगे 478 फेरे


डीएमआरसी के अनुसार, आज ब्लू लाइन पर कुल 66 मेट्रो ट्रेन को चलाया जाएगा. यह ट्रेन सुबह एवं शाम के समय कुल 478 फेरे लगाएंगी. गुरुवार को भी ब्लू लाइन पर 66 मेट्रो ट्रेन 478 फेरे लगाएंगी. 12 सितंबर से फेरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इसी तरीके से पिंक लाइन पर 27 मेट्रो ट्रेन 228 फेरे मजलिस पार्क से मयूर विहार के बीच में लगाएगी. वहीं 13 मेट्रो ट्रेन त्रिलोकपुरी/संजय झील से शिव विहार के बीच 291 फेरे लगाएगी. यह लाइन अभी दो हिस्सों में चल रही है.

नई दिल्ली: 171 दिनों के बाद आखिकार ब्लू एवं पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल हो गई. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने येलो लाइन के बाद इन दोनों लाइन को भी आम यात्रियों के लिए खोल दिया है. फिलहाल, तीन मेट्रो लाइन शुरू हो चुकी हैं. वहीं तीन अन्य मेट्रो लाइन की शुरुआत गुरुवार से होगी. यह मेट्रो लाइन ग्रीन, रेड और वायलेट हैं. गुरुवार तक मेट्रो सिर्फ आठ घंटे ही चलेगी.

ब्लू और पिंक लाइन पर फिर शुरू हुई मेट्रो सेवा

डीएमआरसी के अनुसार, केंद्र सरकार ने उन्हें 7 सितंबर से मेट्रो परिचालन की अनुमति दी है. वह पूरी सावधानी बरतने के साथ सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर मेट्रो का परिचालन कर रहे हैं. येलो लाइन के बाद उन्होंने ब्लू और पिंक लाइन पर भी मेट्रो सेवा शुरू कर दी है. यात्रियों में मेट्रो सेवा के शुरू होने से काफी खुशी है. लोगों को बिना मेट्रो सफर करने में काफी परेशानी हो रही थी. यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए मेट्रो में सफर कर रहे हैं.

9 इंटरचेंज स्टेशन की शुरुआत


डीएमआरसी के अनुसार ब्लू एवं पिंक लाइन मेट्रो की शुरुआत के साथ ही यात्रियों के लिए इंटरचेंज सुविधा भी शुरू हो गई है. इन लाइनों के खुलने से राजौरी गार्डन(ब्लू एवं पिंक), राजीव चौक (पिंक एवं येलो), आनंद विहार( ब्लू एवं पिंक), मयूर विहार फेज वन (ब्लू एवं पिंक), यमुना बैंक (ब्लू), सिकंदरपुर(येलो एवं रैपिड) कड़कड़डूमा( ब्लू एवं पिंक), आजादपुर(पिंक एवं येलो), आईएनए (येलो एवं पिंक) पर इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी. पहले जहां इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो 25 से 30 सेकंड के लिए रुकती थी तो वहीं अभी के समय में यहां 50 से 55 सेकेंड तक मेट्रो को रोका जाएगा. डीएमआरसी यह पूरा प्रयास कर रही है कि मेट्रो में चढ़ते एवं उतरते समय यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके लिए बकायदा 800 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी डीएमआरसी द्वारा की गई है.


मेट्रो सफर में इन बातों का रखें ध्यान

  • सफर करते समय मास्क लगाकर रखें.
  • मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करते समय थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के साथ ही हाथ सेनेटाइज करें.
  • सुरक्षा जांच से पहले अपने बैग को सेनेटाइज करें
  • 30 एमएल से ज्यादा सेनेटाइजर लेकर सफर न करें
  • केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा हो सकेगी
  • स्मार्ट कार्ड को डेबिट/क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज करें
  • मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठें
  • खड़े होने पर दूसरे यात्री से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें
  • मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • तबियत खराब होने पर मेट्रो में सफर न करें
  • मेट्रो कर्मचारियों के दिशा निर्देशों का पालन करें

ब्लू लाइन पर लगेंगे 478 फेरे


डीएमआरसी के अनुसार, आज ब्लू लाइन पर कुल 66 मेट्रो ट्रेन को चलाया जाएगा. यह ट्रेन सुबह एवं शाम के समय कुल 478 फेरे लगाएंगी. गुरुवार को भी ब्लू लाइन पर 66 मेट्रो ट्रेन 478 फेरे लगाएंगी. 12 सितंबर से फेरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इसी तरीके से पिंक लाइन पर 27 मेट्रो ट्रेन 228 फेरे मजलिस पार्क से मयूर विहार के बीच में लगाएगी. वहीं 13 मेट्रो ट्रेन त्रिलोकपुरी/संजय झील से शिव विहार के बीच 291 फेरे लगाएगी. यह लाइन अभी दो हिस्सों में चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.