नई दिल्ली: सोमवार सुबह में मेट्रो सेवा को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. अभी मेट्रो में केवल 50 फीसदी यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति है. ऐसे में यात्रियों के बीच कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाने के लिए मेट्रो पुलिस भी स्टेशन पर तैनात रही. मेट्रो में अभी खड़े होकर यात्रा करने पर रोक है. वहीं बैठकर यात्रा करने वालों को एक सीट खाली छोड़कर बैठना होगा.
50 फीसदी के साथ हो रहा संचालन
कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत ज्यादा होने के चलते दिल्ली सरकार ने बीते मई महीने में मेट्रो परिचालन पर रोक लगा दी थी. फिलहाल कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक फीसदी से भी कम हो चुकी है. इसके चलते सरकार ने आज से मेट्रो चलाने की अनुमति दी थी.
सोमवार सुबह से DMRC ने सभी लाइन पर मेट्रो को चलाना शुरू कर दिया है. DMRC सूत्रों के अनुसार सोमवार को 50 फीसदी मेट्रो को ट्रैक पर उतारा गया है. धीरे-धीरे इनकी संख्या को बढ़ाया जाएगा ताकि मेट्रो फ्रीक्वेंसी में सुधार किया जा सके.
पढ़ें- Delhi Unlock: 'अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना है'
कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवा रही पुलिस
डीएमआरसी को मेट्रो परिचालन के दौरान कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाना होगा. इस काम में दिल्ली मेट्रो पुलिस भी उन्हें सहयोग कर रही है. सोमवार सुबह से मेट्रो पुलिस कई स्टेशन पर कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाते हुए देखी गई.
आजादपुर मेट्रो के एसएचओ सुहेब अहमद फारुखी भी अपनी टीम के साथ स्टेशन कुछ स्टेशनों पर पहुंचे और यात्रियों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने यात्रियों को बताया कि कोविड नियमों का पालन करना ही इससे बचाव का उपाय है. इस दौरान उन्होंने मेट्रो कर्मचारियों को भी यह जानकारी दी कि किस तरह से उन्हें कोविड नियमों का पालन करवाना है.
पढ़ें: गरीबों के राशन पर रार: आप और बीजेपी में घमासान
फिलहाल इन नियमों का रखें ध्यान
DMRC सूत्रों के अनुसार सोमवार से शुरू हुई मेट्रो सेवा में आम लोग यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और यात्रा के दौरान मास्क लगाना होगा. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी.
अगर किसी यात्री का तापमान सामान्य से अधिक मिला तो उसे मेट्रो में यात्रा नहीं करने दिया जाएगा. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर भीड़ होने पर स्टेशन के गेट को बंद कर दिया जाएगा. डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वह मेट्रो यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन करें.