नई दिल्ली: जापान की प्रतिष्ठित जापान सोसायटी ऑफ सिविल इंजीनियर ने दिल्ली मेट्रो को आउटस्टैंडिंग सिविल इंजीनियरिंग अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है. दिल्ली मेट्रो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की फेज 1,2 और 3 को सम्मान दिया गया है.
उत्कृष्ट कार्य करने वालो को दिया जाता है पुरस्कार
JSCE ने अपने अवार्ड नोट में उल्लेख किया है कि दिल्ली मेट्रो की परियोजनाओं ने भारत में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा और दक्षता के बारे में जागरूकता लाई है और निवासियों को सुरक्षित और आरामदायक परिवहन प्रदान किया है. यह पुरस्कार दुनिया भर में सिविल इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी के विकास में अत्यधिक चुनिंदा परियोजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए दिया जाता है.
![Civil Engineering Society of Japan honored Delhi Metro](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-delhimetrofeclitatedbyjsce-vis-7203412_27062021152601_2706f_1624787761_443.jpg)
पढ़ें: चौथे फेज में पिंक मेट्रो बना देगी जबरदस्त रिकॉर्ड, दिल्लीवासियों को भी होगा गर्व
पहले भी मिल चुका है पुरस्कार
अनुज दयाल ने बताया कि पिछले दो दशकों में दिल्ली मेट्रो की सिविल इंजीनियरिंग उपलब्धियों को वैश्विक मान्यता मिली है और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा इसकी सराहना की गई है. इससे पहले, जापान इंटरनेशनल क़ो-ऑपरेशन एजेंसी (JIC) द्वारा किए गए मूल्यांकन के बाद के अध्ययन में दिल्ली मेट्रो के चरण -1 के कार्यान्वयन को 'उत्कृष्ट' दर्जा दिया गया था. अध्ययन ने दिल्ली मेट्रो की परियोजना निष्पादन क्षमता को '3' पर आंका, जो कि उच्चतम संभव ग्रेड है, जो दर्शाता है कि डीएमआरसी का प्रदर्शन उत्कृष्ट था.