नई दिल्ली: 2 जून को होने वाली यूपीएससी की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने अपनी सेवा में बदलाव किया है. रविवार को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से मेट्रो सेवा मिलेगी ताकि छात्र आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
यूपीएससी की परीक्षा में अकेले दिल्ली में ही हजारों की संख्या में छात्र भाग लेंगे. इन छात्रों को सुबह अपने परीक्षा केंद्र पर जल्दी पहुंचना होगा. इसे ध्यान में रखते हुए रविवार को डीएमआरसी ने मेट्रो सेवा के समय में बदलाव किया है ताकि छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो
डीएमआरसी के अनुसार आमतौर पर रविवार को तीसरे फेज में बनी अधिकांश मेट्रो लाइन के सेक्शन सुबह 8 बजे से चालू होती है. इस समय में साफ-सफाई से लेकर मेंटेनेंस का काम इन सेक्शन पर किया जाता है. लेकिन इस रविवार को मेट्रो की सभी लाइने सुबह 6 बजे से यात्रियों के लिए चलाई जाएगी ताकि परीक्षा देने वाले छात्र अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच सकें.