ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन पर दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने किया वेबिनार

देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में अब भी डर है. ऐसे में दिल्ली मेडिकल काउंसिल की तरफ से आज एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान अलग-अलग एक्सपर्ट और डॉक्टर शामिल हुए.

delhi medical council organized webinar over corona vaccination
दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने किया वेबिनार
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेडिकल काउंसिल की तरफ से बुधवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया. दरअसल कोरोना को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की जागरूकता के लिए ये वेबिनार आयोजित किया गया. इसमें पैनेलिस्ट डॉ. अरुण गुप्ता, डॉ. गिरीश त्यागी, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. पुनीत कुमार और डॉ. विपुल जैन समेत अलग-अलग एक्सपर्ट शामिल हुए.

दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने किया वेबिनार.

आधे लोग ही लगवा रहे कोरोना वैक्सीन

दरअसल, 16 जनवरी से देश भर में कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीन लगना शुरू हो गया है. सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जा रही है और पहले चरण के अंतर्गत यह वैक्सीन हेल्थ केयर वर्कर्स को लग रही है, लेकिन वैक्सीन लगाने को लेकर सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, रोजाना संख्या के मुताबिक आधे लोग ही वैक्सीन लगवा रहे हैं. जिसको लेकर कहीं न कहीं हेल्थ केयर वर्कर्स के मन में डर सामने आ रहा है. इस डर को लेकर दिल्ली मेडिकल काउंसिल के डॉक्टरों ने चर्चा की और कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर डरने की आवश्यकता नहीं है, यह समय उदाहरण पेश करने का है.

ये लोग न लगवाएं वैक्सीन

डॉक्टरों ने कहा कि हर एक वैक्सीन के बाद मामूली और हल्के लक्षण हर बार देखने को मिले हैं, जब भी कोई वैक्सीन बनी है तो उसके कुछ विपरीत असर जरूर हुए हैं, लेकिन वह खतरनाक नहीं है. डॉक्टरों ने सलाह दी कि जो लोग पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, वह यह वैक्सीन न लगवाएं इसके अलावा गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाएं यह वैक्सीन अभी न लगवाएं और अगर आपको वैक्सीन का पहला डोज किसी एक कंपनी का लगा है, तो दूसरा डोज उसी कंपनी का ही लगवाएं.

ये भी पढ़ें:- 80% भारतीय कोविड वैक्सीन लेने के इच्छुक, पर बढ़ रहा अविश्वास : सर्वेक्षण

एक्सपर्ट ने कहा कि डेटा के मुताबिक, 0.09 फीसदी लोगों में ही कुछ परेशानी वैक्सीनेशन के बाद देखी गई हैं. वहीं इससे भी कम लोग अस्पताल में भर्ती कराने पड़े हैं और हेल्थ केयर वर्कर्स को पहले यह वैक्सीन इसीलिए लगाई जा रही है क्योंकि वह इसके जानकार हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली मेडिकल काउंसिल की तरफ से बुधवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया. दरअसल कोरोना को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की जागरूकता के लिए ये वेबिनार आयोजित किया गया. इसमें पैनेलिस्ट डॉ. अरुण गुप्ता, डॉ. गिरीश त्यागी, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. पुनीत कुमार और डॉ. विपुल जैन समेत अलग-अलग एक्सपर्ट शामिल हुए.

दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने किया वेबिनार.

आधे लोग ही लगवा रहे कोरोना वैक्सीन

दरअसल, 16 जनवरी से देश भर में कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीन लगना शुरू हो गया है. सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जा रही है और पहले चरण के अंतर्गत यह वैक्सीन हेल्थ केयर वर्कर्स को लग रही है, लेकिन वैक्सीन लगाने को लेकर सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, रोजाना संख्या के मुताबिक आधे लोग ही वैक्सीन लगवा रहे हैं. जिसको लेकर कहीं न कहीं हेल्थ केयर वर्कर्स के मन में डर सामने आ रहा है. इस डर को लेकर दिल्ली मेडिकल काउंसिल के डॉक्टरों ने चर्चा की और कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर डरने की आवश्यकता नहीं है, यह समय उदाहरण पेश करने का है.

ये लोग न लगवाएं वैक्सीन

डॉक्टरों ने कहा कि हर एक वैक्सीन के बाद मामूली और हल्के लक्षण हर बार देखने को मिले हैं, जब भी कोई वैक्सीन बनी है तो उसके कुछ विपरीत असर जरूर हुए हैं, लेकिन वह खतरनाक नहीं है. डॉक्टरों ने सलाह दी कि जो लोग पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, वह यह वैक्सीन न लगवाएं इसके अलावा गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाएं यह वैक्सीन अभी न लगवाएं और अगर आपको वैक्सीन का पहला डोज किसी एक कंपनी का लगा है, तो दूसरा डोज उसी कंपनी का ही लगवाएं.

ये भी पढ़ें:- 80% भारतीय कोविड वैक्सीन लेने के इच्छुक, पर बढ़ रहा अविश्वास : सर्वेक्षण

एक्सपर्ट ने कहा कि डेटा के मुताबिक, 0.09 फीसदी लोगों में ही कुछ परेशानी वैक्सीनेशन के बाद देखी गई हैं. वहीं इससे भी कम लोग अस्पताल में भर्ती कराने पड़े हैं और हेल्थ केयर वर्कर्स को पहले यह वैक्सीन इसीलिए लगाई जा रही है क्योंकि वह इसके जानकार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.