नई दिल्ली: पूर्वी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. जिन पांच वार्ड पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें वार्ड-41(E) चौहान बांगर, वार्ड 2 (E) त्रिलोकपुरी, वार्ड 8 (N) कल्याणपुरी, वार्ड 32 (N) रोहिणी और वार्ड-62(N) शालीमार बाग शामिल हैं. स्टेट इलेक्शन कमीशन ने इन पांचों वार्डों पर 327 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं और 385 पोलिंग पार्टियां नियुक्त की गई हैं. ETV भारत इन पांच वार्ड के वोटर्स से अपील करता है वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल आज जरूर करें.
पढ़ें-MCD उपचुनाव 2022 का ट्रेलर, बताएगा दिल्ली किसकी !
जिन 5 सीटों पर शनिवार को उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से चार पर आम आदमी पार्टी का कब्जा था. चौहान बांगर, त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी सीटें विधानसभा चुनाव 2020 के बाद खाली हुई थीं और यहां से जीतने वाले पार्षद सीधे विधायक बन गए थे. वहीं रोहिणी सीट के पार्षद जो कि पहले BSP में थे, पार्टी छोड़ आप में शामिल हुए थे और विधानसभा चुनाव 2020 में आप की टिकट पर विधायक बने थे. पांचवी सीट है शालीमार बाग, जहां पर बीजेपी का कब्जा था, 2017 एमसीडी चुनाव में बीजेपी की महिला उम्मीदवार रेणु जाजू ने यहां जीत हासिल की थी. उनकी मृत्यु के बाद यह सीट भी खाली हो गई.
कहां से कौन मुकाबले में ?
पढ़ें-कौन बनेगा चौहान बांगर का चौधरी? किसके सिर सजेगा ताज
चौहान बांगर
यहां से सीलमपुर के पूर्व विधायक आप प्रत्याशी मोहम्मद इशराक खान के खिलाफ कांग्रेस से पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने भी इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव खेला है और मो. नजीर अंसारी को उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. चौहान बांगर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 39,607 है, जिसमें पुरुष 21,029 और महिला वोटर्स की संख्या 18,578 है.
पढ़ें-त्रिलोकपुरी बचा पाएगी आप या बीजेपी छोड़ेगी छाप, जानिए समीकरण
त्रिलोकपुरी
त्रिलोकपुरी से आप प्रत्याशी विजय कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी बाल किशन और बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश गुंगरवाल के बीच सीधा मुकाबला है. त्रिलोकपुरी ईस्ट सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 45,953 है, जिसमें पुरुष 24,041 और महिलाओं वोटर्स की संख्या 24,041 है.
पढ़ें-कल्याणपुरी में किसका होगा कल्याण, इन दो पार्टियों में कांटे की टक्कर !
कल्याणपुरी
इस पर सीट दलित बनाम दलित के बीच मुकाबला है. पूर्वी दिल्ली के वार्ड-8 (ई) कल्याणपुरी से आप प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार (बंटी गौतम), कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल मौर्या और बीजेपी प्रत्याशी सियाराम कनौजिया के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. कल्याणपुरी वार्ड कुल वोटर्स की संख्या 42,785 है. इसमें पुरुष 22,265 और महिला वोटर्स की संख्या 20,507 है.
पढ़ें-शालीमार बाग की क्वीन कौन? बीजेपी की साख दांव पर
शालीमार बाग
शालीमार बाग वार्ड62(एन) पर भी BJP की साख दांव पर लगी हुई है. ये सीट महिला आरक्षित है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड-62 एन शालीमार बाग से AAP की प्रत्याशी सुनीता मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी ममता और बीजेपी प्रत्याशी सुरभि जाजू के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. शालीमार बाग की सीट पर कुल वोटर्स 44,938 हैं, जिसमें पुरुष 24,868 और महिलाएं 20,067 हैं.
पढ़ें-रोहिणी में मुकाबला त्रिकोणीय, कोई भी मार सकता है बाजी
वार्ड 32 (एन) रोहिणी
रोहिणी सीट पर AAP की साख दांव पर लगी है. यहां से आप ने बवाना के पूर्व विधायक को रामचंद्र को प्रत्याशी बना रखा है, जिनके खिलाफ कांग्रेस ने मेमवती बरवाला और बीजेपी से राकेश गोयल को उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. रोहिणी सी सीट पर कुल वोटरों की संख्या 6,9131 है, जिसमें 38,953 पुरुष और 30,161 महिलाएं हैं. इस सीट पर कुल 17 अन्य श्रेणी के वोटर हैं.
पढ़ें-26 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे 2.42 लाख वोटर, जानें कौन सी सीट पर कितने वोटर
आंकड़े बताते हैं कि सभी पांच सीट पर कुल महिलाएं 1 लाख 11 हजार 223 तो वहीं पुरुष 1 लाख 31 हजार 156 हैं. यहां अन्य श्रेणी के कुल वोटर 35 हैं. आज मतदाता अपने मुद्दों के हिसाब से वोटिंग करेंगे, जिसके परिणाम 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे.