ETV Bharat / state

Dhanteras 2023: धनतेरस पर सज गए बाजार, दुकानों में उमड़ी खरीदारों की भीड़ - करोल बाग स्थित पीपी ज्वेलर्स

धनतेरस को लेकर दिल्ली के बाजार सज चुके हैं. दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. लोग खरीदारी करने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. बर्तन से लेकर कपड़ा, मिष्ठान से लेकर सोना चांदी तक की खूब खरीदारी हो रही है. Dhanteras 2023, Diwali rush at Delhi markets, Delhi Markets on Dhanteras

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 6:11 AM IST

लाजपत नगर मार्केट में भीड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बाजारों में दीपावली और धनतेरस के पहले लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. मिठाई दुकान, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन दुकान, रेडिमेड, ज्वेलरी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों में से एक लाजपत नगर मार्केट में भी लगातार बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं और यहां पर दीपावली और धनतेरस को लेकर खरीदारी कर रहे हैं. लाजपत नगर मार्केट त्योहारों से पहले लगातार ग्राहकों से खचाखच भरा नजर आ रहा है.

लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट

पर्वों को देखते हुए स्थायी दुकानदारों के साथ चौक-चौराहों पर फुटपाथी दुकान भी लग गए हैं. लाजपत नगर मार्केट में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, माला, बर्तन, कपड़े, साज-सजावट के सामान से दुकानें सजी है. दुकानदारों ने बताया कि लाजपत नगर मार्केट लोगों का पसंदीदा मार्केट है और यहां हर त्योहार से पहले लोगों की भीड़ नजर आती है. इस बार भी बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं.

फुटपाथी दुकानों पर खरीददारी
फुटपाथी दुकानों पर खरीददारी

वहीं, दिल्ली के करोल बाग स्थित पीपी ज्वेलर्स में सोना खरीदने के लिए ग्राहक पहुंच रहे हैं. दुकान को सुंदर से सजाया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. स्वर्ण व्यवसायी पीयूष गुप्ता का कहना है कि सामान्य दिनों के अपेक्षा पर्व के मौकों पर 30 से 40 प्रतिशत ग्राहक ज्यादा दुकानों पर आते हैं. सोना चांदी तक की खूब खरीदारी होती है. इस बार सोने चांदी के आभूषणों के अलावा लक्ष्मी और गणेश की खास मूर्ति तैयार की गई है. साथ ही अगले साल जनवरी में 2024 में एक राम दरबार भी लॉन्च करने की तैयारी है.

सोने के गहनों की मांग
सोने के गहनों की मांग

पौराणिक मान्‍याताओं के अनुसार, धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. सराफा व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई उपहार भी रखे हैं. सर्राफा बाजार कारोबारियों ने इस बर विभिन्न नए डिजाइनों के आभूषणों को तैयार किया है. इससे किसी भी ग्राहक को खाली हाथ न लौटना पड़े.

लाजपत नगर मार्केट में भीड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बाजारों में दीपावली और धनतेरस के पहले लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. मिठाई दुकान, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन दुकान, रेडिमेड, ज्वेलरी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों में से एक लाजपत नगर मार्केट में भी लगातार बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं और यहां पर दीपावली और धनतेरस को लेकर खरीदारी कर रहे हैं. लाजपत नगर मार्केट त्योहारों से पहले लगातार ग्राहकों से खचाखच भरा नजर आ रहा है.

लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट

पर्वों को देखते हुए स्थायी दुकानदारों के साथ चौक-चौराहों पर फुटपाथी दुकान भी लग गए हैं. लाजपत नगर मार्केट में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, माला, बर्तन, कपड़े, साज-सजावट के सामान से दुकानें सजी है. दुकानदारों ने बताया कि लाजपत नगर मार्केट लोगों का पसंदीदा मार्केट है और यहां हर त्योहार से पहले लोगों की भीड़ नजर आती है. इस बार भी बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं.

फुटपाथी दुकानों पर खरीददारी
फुटपाथी दुकानों पर खरीददारी

वहीं, दिल्ली के करोल बाग स्थित पीपी ज्वेलर्स में सोना खरीदने के लिए ग्राहक पहुंच रहे हैं. दुकान को सुंदर से सजाया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. स्वर्ण व्यवसायी पीयूष गुप्ता का कहना है कि सामान्य दिनों के अपेक्षा पर्व के मौकों पर 30 से 40 प्रतिशत ग्राहक ज्यादा दुकानों पर आते हैं. सोना चांदी तक की खूब खरीदारी होती है. इस बार सोने चांदी के आभूषणों के अलावा लक्ष्मी और गणेश की खास मूर्ति तैयार की गई है. साथ ही अगले साल जनवरी में 2024 में एक राम दरबार भी लॉन्च करने की तैयारी है.

सोने के गहनों की मांग
सोने के गहनों की मांग

पौराणिक मान्‍याताओं के अनुसार, धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. सराफा व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई उपहार भी रखे हैं. सर्राफा बाजार कारोबारियों ने इस बर विभिन्न नए डिजाइनों के आभूषणों को तैयार किया है. इससे किसी भी ग्राहक को खाली हाथ न लौटना पड़े.

Last Updated : Nov 11, 2023, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.