नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बाजारों में दीपावली और धनतेरस के पहले लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. मिठाई दुकान, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन दुकान, रेडिमेड, ज्वेलरी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों में से एक लाजपत नगर मार्केट में भी लगातार बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं और यहां पर दीपावली और धनतेरस को लेकर खरीदारी कर रहे हैं. लाजपत नगर मार्केट त्योहारों से पहले लगातार ग्राहकों से खचाखच भरा नजर आ रहा है.
पर्वों को देखते हुए स्थायी दुकानदारों के साथ चौक-चौराहों पर फुटपाथी दुकान भी लग गए हैं. लाजपत नगर मार्केट में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, माला, बर्तन, कपड़े, साज-सजावट के सामान से दुकानें सजी है. दुकानदारों ने बताया कि लाजपत नगर मार्केट लोगों का पसंदीदा मार्केट है और यहां हर त्योहार से पहले लोगों की भीड़ नजर आती है. इस बार भी बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं.
- यह भी पढ़ें- Dhanteras 2023: सोने के हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग है GST रेट, धनतेरस पर खरीदने से पहले जानें सबकुछ
वहीं, दिल्ली के करोल बाग स्थित पीपी ज्वेलर्स में सोना खरीदने के लिए ग्राहक पहुंच रहे हैं. दुकान को सुंदर से सजाया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. स्वर्ण व्यवसायी पीयूष गुप्ता का कहना है कि सामान्य दिनों के अपेक्षा पर्व के मौकों पर 30 से 40 प्रतिशत ग्राहक ज्यादा दुकानों पर आते हैं. सोना चांदी तक की खूब खरीदारी होती है. इस बार सोने चांदी के आभूषणों के अलावा लक्ष्मी और गणेश की खास मूर्ति तैयार की गई है. साथ ही अगले साल जनवरी में 2024 में एक राम दरबार भी लॉन्च करने की तैयारी है.
पौराणिक मान्याताओं के अनुसार, धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. सराफा व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई उपहार भी रखे हैं. सर्राफा बाजार कारोबारियों ने इस बर विभिन्न नए डिजाइनों के आभूषणों को तैयार किया है. इससे किसी भी ग्राहक को खाली हाथ न लौटना पड़े.