नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस महिला विंग ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लेने के विरोध में प्रदर्शन किया. महिला विंग की अध्यक्षा अमृता धवन ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना के लिए बीजेपी के मंत्री के बेटे जिम्मेदार हैं और बीजेपी उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्हें पूरा संरक्षण दिया जा रहा है, लेकिन इसमें प्रियंका गांधी का क्या कसूर है जो उन्हें लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया गया.
प्रियंका गांधी, लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से मिलने और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए जा रही थीं, लेकिन उन्हें सीतापुर में ही हिरासत में ले लिया गया. यह कहां का न्याय है. यह सरासर गलत है. यह गैर कानूनी है. अमृता धवन ने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका गए और वहां पर उन्होंने कमला हैरिस से मुलाकात की जिन्होंने लोकतंत्र को लेकर कई बातें कही थीं, लेकिन उन बातों का ही प्रधानमंत्री पर कोई असर नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- गेस्ट हाउस में नजरबंद प्रियंका गांधी ने लगाई झाड़ू, देखें वीडियो
अमृता धवन ने कहा कि आज कांग्रेस की तमाम महिला कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर आई बीजेपी दफ्तर का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन हमें रोक दिया गया. हमारे साथ बदसलूकी की गई. बीजेपी मुख्यालय को एक किले की तरह सुरक्षा प्रदान की गई है. वहां किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है जबकि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, लेकिन यह लोकतंत्र का अपमान है उसका गला घोटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी घटना को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णा तीरथ भी शामिल हुईं, जिन्होंने कहां कि देशभर में किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी-प्रियंका गांधी यदि उनकी आवाज को उठाते हैं तो उन्हें रोक दिया जाता है. उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है. उन्हें अरेस्ट कर लिया जाता है. यह कहां का न्याय है.
कृष्णा तीरथ ने कहा कि किसान पिछले 10 महीनों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार उन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है लेकिन कांग्रेस उनके साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि जैसे हमारे पूर्वजों ने इस देश को तानाशाह से आजाद कराया. वैसे ही मौजूदा समय में कांग्रेस किसानों को आजाद कराएगी और उनके हक के लिए लड़ेगी.