नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल (Anil Baijal) ने बुधवार को राजधानी में पानी की आपूर्ति (water supplies) की स्थिति की समीक्षा की. इसके साथ ही दिल्ली (Delhi) में पानी की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की भी समीक्षा की गई.
कई योजनाओं की हुई समीक्षा
उपराज्यपाल (LG) निवास के जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजधानी दिल्ली (Delhi) में पानी की कमी के लिए उपराज्यपाल ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और डब्ल्यूटीपी बनाने, अंडर ग्राउंड वाटर का स्तर बढ़ाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) कई परियोजनाओं पर काम कर रही है. जिसकी उपराज्यपाल (LG) ने समीक्षा की. बैठक के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में पानी की किल्लत की शिकायत LG तक पहुंची, DJB और NDMC से रिपोर्ट तलब
समय पर पूरे की जाए परियोजना
उपराज्यपाल (LG) निवास से जुड़े सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान उपराज्यपाल (LG) ने सुझाव दिया कि पाइप लाइन में लीकेज का पता लगाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाए. इसके साथ ही टैंकरों द्वारा किए जा रहे पानी (water) की बर्बादी का भी समाधान निकाला जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चंद्रावल, पल्ला, द्वारका और वजीराबाद में दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) की चल रही परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाए.
ये भी पढ़ें-व्यापारियों के किया दिल्ली सरकार का ध्यानवाद, धीरे धीरे खुलें सभी चीजें