ETV Bharat / state

Delhi LG VK Saxena ने कहा- जलजमाव की समस्या से तंग आ चुकी है दिल्ली की जनता - delhi latest news

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि जनता जलजमाव की समस्या से तंग आ चुकी है. दिल्ली सरकार द्वारा जल निकासी को लेकर कदम उठाए जाने थे, लेकिन ऐसा न किए जाने से ये हालात हुए.

Delhi LG VK Saxena
Delhi LG VK Saxena
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 3:13 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में पिछले तीन दिनों की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को यमुना बाजार पहुंचकर दौरा किया और जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग जलजमाव से तंग आ चुके हैं. नालों की सफाई नहीं हो रही है, जिससे बारिश के पानी की निकासी ठीक से नहीं हो रही है. पिछले कई वर्षों से जल निकासी के लिए आवश्यक कार्य नहीं किए गए हैं. कोई प्राकृतिक घटना पहले से कहकर नहीं आती. हमें बारिश के लिए पहले से तैयार रहने की जरूरत थी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसके चलते दिल्ली में ऐसे हालात हो गए.

यह भी पढ़ें-LG writes to CM Kejriwal: डीईआरसी के नए चेयरमैन को शपथ दिलाने में देरी करने पर एलजी ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

उपराज्यपाल ने आगे कहा कि दिल्ली में बारिश हर साल होती है. लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा जल निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है. यहां कोई भी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है. अगर यह सब ठीक से काम कर रहे होते तो दिल्ली में हालत ऐसे न बनते. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे लेकर एक बैठक की जाएगी. इसके अतिरिक्त जल निकासी को लेकर भी सारे इंतजाम किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-बाढ़ पीड़ित लोगों की सुरक्षा करें, नाकामियों को छुपाने के लिए बहाना मत ढूंढें केजरीवाल: मनोज तिवारी

नई दिल्ली: राजधानी में पिछले तीन दिनों की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को यमुना बाजार पहुंचकर दौरा किया और जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग जलजमाव से तंग आ चुके हैं. नालों की सफाई नहीं हो रही है, जिससे बारिश के पानी की निकासी ठीक से नहीं हो रही है. पिछले कई वर्षों से जल निकासी के लिए आवश्यक कार्य नहीं किए गए हैं. कोई प्राकृतिक घटना पहले से कहकर नहीं आती. हमें बारिश के लिए पहले से तैयार रहने की जरूरत थी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसके चलते दिल्ली में ऐसे हालात हो गए.

यह भी पढ़ें-LG writes to CM Kejriwal: डीईआरसी के नए चेयरमैन को शपथ दिलाने में देरी करने पर एलजी ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

उपराज्यपाल ने आगे कहा कि दिल्ली में बारिश हर साल होती है. लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा जल निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है. यहां कोई भी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है. अगर यह सब ठीक से काम कर रहे होते तो दिल्ली में हालत ऐसे न बनते. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे लेकर एक बैठक की जाएगी. इसके अतिरिक्त जल निकासी को लेकर भी सारे इंतजाम किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-बाढ़ पीड़ित लोगों की सुरक्षा करें, नाकामियों को छुपाने के लिए बहाना मत ढूंढें केजरीवाल: मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.