नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली को सजाने और संवारने में पालम एयरपोर्ट के पास फव्वारा के रूप में शिवलिंग लगाने पर आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है. वहीं पार्टी ने उपराज्यपाल पर प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने की मांग कर रही है. अब इस मामले में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का कहना है कि आम आदमी पार्टी बचकानी बात कर रही है. भगवान तो कण कण में व्याप्त हैं.
उपराज्यपाल ने कहा कि यह शिवलिंग नहीं है. यह कलाकृति है. लोग पेड़ों को राखी बांधते हैं. पत्थरों की पूजा करते हैं. लोग जिस तरह चाहे देख सकते हैं. यहां पर जो मूर्तियां लगी हैं, उनको देवी भी कह सकते हैं. राजस्थान के जिन कलाकारों ने इन्हें प्लान किया है, मैं उनको बधाई देना चाहता हूं. शिवलिंग लगाए जाने पर आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का बचपना है.
-
जिस शिवलिंग को पवित्र पानी, दूध से पूजा जाता है उसको चौराहे पर लगा दिया LG साहब ने और अब कह रहे हैं कि ये तो पत्थर है, आस्था है तो भगवान मानो, हमारे लिए तो Artefact हैं
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लोग LG साहब से इस्तीफे की, और BJP से माफ़ीनामे की मांग कर रहे हैं लेकिन LG साहब और भद्दे बयान दे रहे हैं… pic.twitter.com/kktV5tmGfV
">जिस शिवलिंग को पवित्र पानी, दूध से पूजा जाता है उसको चौराहे पर लगा दिया LG साहब ने और अब कह रहे हैं कि ये तो पत्थर है, आस्था है तो भगवान मानो, हमारे लिए तो Artefact हैं
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2023
लोग LG साहब से इस्तीफे की, और BJP से माफ़ीनामे की मांग कर रहे हैं लेकिन LG साहब और भद्दे बयान दे रहे हैं… pic.twitter.com/kktV5tmGfVजिस शिवलिंग को पवित्र पानी, दूध से पूजा जाता है उसको चौराहे पर लगा दिया LG साहब ने और अब कह रहे हैं कि ये तो पत्थर है, आस्था है तो भगवान मानो, हमारे लिए तो Artefact हैं
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2023
लोग LG साहब से इस्तीफे की, और BJP से माफ़ीनामे की मांग कर रहे हैं लेकिन LG साहब और भद्दे बयान दे रहे हैं… pic.twitter.com/kktV5tmGfV
गौरतलब है कि सजावट में फव्वारे के रूप में शिवलिंग जैसी कलाकृति का प्रयोग करने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. वहीं आप विधायक दुर्गेश पाठक ने प्रेस वार्ता कर सजावट में शिवलिंग का प्रयोग करने पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग की थी. गुरुवार को दुर्गेश पाठक ने कहा था कि शिवलिंग पर शुद्ध गंगाजल गाय के दूध के साथ चढ़ाया जाता है. दिल्ली के फव्वारे में गंदा पानी रहता है जो शिवलिंग पर गिरेगा. यह हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है. आम आदमी पार्टी के नेता नितिन त्यागी ने कहा कि सारी दुनिया हमारे वेदों से सीख रही है और हम अपनी संस्कृति और सनातन धर्म का मजाक बना रहे हैं.
उपराज्यपाल के विरुद्ध शिकायत देने की तैयारी:
आम आदमी पार्टी के सूत्रों से पता चला है कि विधायक दुर्गेश पाठक दिल्ली के उपराज्यपाल के विरुद्ध पुलिस शिकायत देंगे. इसके लिए वह शुक्रवार शाम को स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर से मिलकर उपराज्यपाल के विरुद्ध हिंदू भावनाओं का अपमान करने की शिकायत देंगे.
क्या है पूरा मामलाः
- जी 20 सम्मेलन से पहले दिल्ली की सजावट में फव्वारा के रूप में शिवलिंग लगाने पर आप का विरोध
- सूत्रों के मुताबिक आप विधायक दुर्गेश पाठक आज एलजी के खिलाफ पुलिस शिकायत देने की तैयारी में
- शिवलिंग को फव्वारे के रूप में प्रयोग करने पर एलजी पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
- विवाद के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा- यह शिवलिंग नहीं कलाकृति है, बनाने वाले को दिया धन्यवाद
ये भी पढे़ंः
G-20 summit: 13 साल बाद एक बार फिर खूबसूरत दिखेगी दिल्ली, मेहमानवाजी के लिए राजधानी तैयार