नई दिल्ली: जी-20 समिट की तैयारियों के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को एक अहम बैठक (meeting regarding preparations for G 20) बुलाई है. इस हाई लेवल मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट के मंत्रियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. आज पहली बार इस पर कोई ऐसी मीटिंग हो रही है, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और सभी मंत्री हिस्सा लेंगे.
दरअसल अगले साल होने वाले जी-20 समिट में कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचेंगे. इस दौरान वे लाल किला, हुमायूं का मकबरा, पुराना किला, कुतुब मीनार, सफदरगंज स्मारक के साथ अन्य स्थलों पर भी भ्रमण करने के लिए जा सकते हैं. इसको लेकर परिसर में साफ-सफाई और उसे आकर्षक बनाने के साथ, जरूरी सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इन व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए एएसआई (आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) अधिकारी और क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा भी हर 10 से 15 दिनों पर बैठकें की जा रही है. प्रशासन ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-जी 20 शिखर सम्मेलन में ढाई लाख से ज्यादा ट्यूलिप महकाएंगे दिल्ली, हॉलैंड से मंगाए गए फूलों के पौधों
इतना ही नहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते जी-20 समिट को लेकर एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में उन्होंने सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए सभी अपनी-अपनी तरफ से पूरी मेहनत करें. अब प्रधानमंत्री की उस अपील के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यह अहम बैठक बुलाई है. जी-20 समिट के लिए होने वाली बैठक में पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होने जा रहे हैं. उनके साथ ही सरकार के कुछ मंत्री भी इस बैठक का हिस्सा होंगे. अगले साल होने वाले जी-20 सम्मेलन में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नेताओं और अधिकारियों के भ्रमण के अलावा महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें खासतौर पर दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर को केंद्र में रखा जाएगा. विदेशी मेहमान प्रतिनिधियों को इन धरोहरों पर भ्रमण भी कराया जा सकता है. इसमें प्रमुख रुप से यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल दिल्ली के स्मारक हैं. बता दें कि भारत ने एक दिसंबर को जी-20 अध्यक्षता को ग्रहण किया था.