ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केसः तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया मृतका का पोस्टमार्टम - three doctors did post mortem of the deceased

कंझावला इलाके में मिली युवती के शव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को सुल्तानपुरी थाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दूसरी ओर सोमवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मृतका का पोस्टमार्टम हुआ. 3 डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया जिसको उपेंद्र किशोर लीड कर रहे थे. वह एलएनजेपी के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड हैं. मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम तकरीबन डेढ़ घंटे तक चला. अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला मामले में मृतका का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले पोस्टमार्टम को तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंजाम दिया. परिवार के मुताबिक वे मृतका का पार्थिव शरीर मंगलवार को लेकर जाएंगे और कल ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कंझावला इलाके में मिली युवती के शव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को सुल्तानपुरी थाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दूसरी ओर सोमवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मृतका का पोस्टमार्टम हुआ. 3 डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया जिसको उपेंद्र किशोर लीड कर रहे थे. वह एलएनजेपी के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड हैं. मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम तकरीबन डेढ़ घंटे तक चला. अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस की तरफ से साफ कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है. पुलिस की तरफ यह भी कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जरूरत पड़ने पर कानूनी धाराओं को जोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केसः FSL को कार में नहीं मिले खून के धब्बे, पांचों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर

गौरतलब है कि एक जनवरी की तड़के कंझावला इलाके से एक युवती का शव नग्नावस्था में मिला था. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर सुल्तानपुरी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. इस मामले को पुलिस एक्सीडेंट के नजरिए से जोड़ती हुई दिख रही है, लेकिन जिस स्थिति में युवती का शव मिला है वह और भी कई सवाल खड़े कर रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अलग-अलग पहलुओं से पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला मामले में मृतका का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले पोस्टमार्टम को तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंजाम दिया. परिवार के मुताबिक वे मृतका का पार्थिव शरीर मंगलवार को लेकर जाएंगे और कल ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कंझावला इलाके में मिली युवती के शव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को सुल्तानपुरी थाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दूसरी ओर सोमवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मृतका का पोस्टमार्टम हुआ. 3 डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया जिसको उपेंद्र किशोर लीड कर रहे थे. वह एलएनजेपी के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड हैं. मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम तकरीबन डेढ़ घंटे तक चला. अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस की तरफ से साफ कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है. पुलिस की तरफ यह भी कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जरूरत पड़ने पर कानूनी धाराओं को जोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केसः FSL को कार में नहीं मिले खून के धब्बे, पांचों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर

गौरतलब है कि एक जनवरी की तड़के कंझावला इलाके से एक युवती का शव नग्नावस्था में मिला था. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर सुल्तानपुरी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. इस मामले को पुलिस एक्सीडेंट के नजरिए से जोड़ती हुई दिख रही है, लेकिन जिस स्थिति में युवती का शव मिला है वह और भी कई सवाल खड़े कर रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अलग-अलग पहलुओं से पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.