ETV Bharat / state

'दिल्ली फाइट्स कोरोना' वेबसाइट को अंग्रेजी और हिंदी दोनों में बनाने का आदेश

author img

By

Published : May 20, 2021, 5:17 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि दिल्ली फाइट्स कोरोना वेबसाइट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनाएं, ताकि हिंदी जानने वाले व्यक्ति को कोई दिक्कत न हो.

delhi fights corona website
दिल्ली फाइट्स कोरोना

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि दिल्ली फाइट्स कोरोना वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होनी चाहिए. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस संबंध में दिल्ली सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस मामले पर 25 मई को सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ेंः-अस्पतालों में इलाज के रेट पर फैसला करें दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव: HC

वेबसाइट में बदलाव सुझाए

सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी राजशेखर राव ने कहा कि वेबसाइट की इंडेक्सिंग ऑफ इंफो में गड़बड़ियों के बारे में बताया. इस पर दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने कहा कि इसकी कमियों को ठीक कर लिया गया है. इसमें आगे कुछ बदलाव और सुधार किए जाएंगे. तब राव ने कहा कि माई गवर्नमेंट वेबसाइट पर डॉ. रणदीप गुलेरिया के वीडियो पर पहले पेज पर डालना चाहिए. उन्होंने कोर्ट को वेबसाइट दिखाया और उसमें कुछ बदलाव सुझाए. राहुल मेहरा ने उन सुझावों पर गौर करते हुए कहा कि इनका ध्यान रखा जाएगा.

अधिकांश लोग हिंदी जानते हैं

सुनवाई के दौरान वकील सत्यकाम ने कहा कि वेबसाइट को अंग्रेजी और हिंदी में करने में समय लगेगा. तब कोर्ट ने कहा कि इस पर अभी से काम होना चाहिए. हमें अंग्रेजी में वेबसाइट मिल गया है, लेकिन अधिकांश लोग हिंदी जानते हैं, इसलिए वेबसाइट को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में करने के लिए कदम उठाए जाएं. कोर्ट ने कहा कि एमिकस क्यूरी ने वेबसाइट को लेकर जो सुझाव दिए हैं, उन पर अमल होना चाहिए. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इसे लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि दिल्ली फाइट्स कोरोना वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होनी चाहिए. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस संबंध में दिल्ली सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस मामले पर 25 मई को सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ेंः-अस्पतालों में इलाज के रेट पर फैसला करें दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव: HC

वेबसाइट में बदलाव सुझाए

सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी राजशेखर राव ने कहा कि वेबसाइट की इंडेक्सिंग ऑफ इंफो में गड़बड़ियों के बारे में बताया. इस पर दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने कहा कि इसकी कमियों को ठीक कर लिया गया है. इसमें आगे कुछ बदलाव और सुधार किए जाएंगे. तब राव ने कहा कि माई गवर्नमेंट वेबसाइट पर डॉ. रणदीप गुलेरिया के वीडियो पर पहले पेज पर डालना चाहिए. उन्होंने कोर्ट को वेबसाइट दिखाया और उसमें कुछ बदलाव सुझाए. राहुल मेहरा ने उन सुझावों पर गौर करते हुए कहा कि इनका ध्यान रखा जाएगा.

अधिकांश लोग हिंदी जानते हैं

सुनवाई के दौरान वकील सत्यकाम ने कहा कि वेबसाइट को अंग्रेजी और हिंदी में करने में समय लगेगा. तब कोर्ट ने कहा कि इस पर अभी से काम होना चाहिए. हमें अंग्रेजी में वेबसाइट मिल गया है, लेकिन अधिकांश लोग हिंदी जानते हैं, इसलिए वेबसाइट को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में करने के लिए कदम उठाए जाएं. कोर्ट ने कहा कि एमिकस क्यूरी ने वेबसाइट को लेकर जो सुझाव दिए हैं, उन पर अमल होना चाहिए. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इसे लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.