ETV Bharat / state

अस्पतालों में खाली हैं 4400 बेड, ऐप को कर रहे रियल टाइम: सत्येंद्र जैन

हाल के दिनों में राजधानी दिल्ली से अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज की मनाही वाली खबरें सामने आ रहीं हैं. ईटीवी भारत के द्वारा सवाल करने पर सुनिए दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या कुछ कहा.

delhi health minister satyendra jain talk on corona bed scarcity
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कई अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से ऐसे मामलों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इसे लेकर जब ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सवाल किया तो, उन्होंने बेड की कमी की बात नकार दी.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, अस्पतालों में खाली हैं 4400 बेड

'4100 बेड पर ही मरीज'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के बेड की बिल्कुल कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी कुल 8500 बेड हैं, जिनमें से केवल 4100 पर ही अभी मरीज हैं, बाकी बेड खाली हैं. हालांकि सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि सभी कोरोना मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं हैं. अभी दिल्ली में 5 हजार से ज्यादा लोग होम क्वारंटीन में हैं और ये सभी लोग ठीक हो रहे हैं.

'नहीं मना कर सकते अस्पताल'

अस्पतालों में मरीजों को एडमिट ना करने से जुड़े सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोई भी अस्पताल मरीज को लेने से मना नहीं कर सकता है. उनका कहना था कि कई बार अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बताने वाला ऐप जितने बेड खाली बताता है, उसके 2-3 दिन घंटे के बाद अस्पताल में मरीज के पहुंचने तक वो बेड भर जाता है.

'रियल टाइम पर होगा अपडेट'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार अब अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बताने वाले ऐप को रियल टाइम करने जा रही है. इसे लेकर काम शुरू है और अगले एक-दो दिन बाद से ऐप हर समय अपडेट होता रहेगा, जो अभी सिर्फ दो बार ही होता है.

नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कई अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से ऐसे मामलों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इसे लेकर जब ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सवाल किया तो, उन्होंने बेड की कमी की बात नकार दी.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, अस्पतालों में खाली हैं 4400 बेड

'4100 बेड पर ही मरीज'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के बेड की बिल्कुल कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी कुल 8500 बेड हैं, जिनमें से केवल 4100 पर ही अभी मरीज हैं, बाकी बेड खाली हैं. हालांकि सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि सभी कोरोना मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं हैं. अभी दिल्ली में 5 हजार से ज्यादा लोग होम क्वारंटीन में हैं और ये सभी लोग ठीक हो रहे हैं.

'नहीं मना कर सकते अस्पताल'

अस्पतालों में मरीजों को एडमिट ना करने से जुड़े सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोई भी अस्पताल मरीज को लेने से मना नहीं कर सकता है. उनका कहना था कि कई बार अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बताने वाला ऐप जितने बेड खाली बताता है, उसके 2-3 दिन घंटे के बाद अस्पताल में मरीज के पहुंचने तक वो बेड भर जाता है.

'रियल टाइम पर होगा अपडेट'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार अब अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बताने वाले ऐप को रियल टाइम करने जा रही है. इसे लेकर काम शुरू है और अगले एक-दो दिन बाद से ऐप हर समय अपडेट होता रहेगा, जो अभी सिर्फ दो बार ही होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.