नई दिल्लीः प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है. उनका बुखार कम हो गया है. वहीं ऑक्सीजन लेवल में भी काफी सुधार हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कल तक सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री जैन को शनिवार को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी.
ज्ञात रहे कि तेज बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे. बुधवार को हुए कोरोना टेस्ट में सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद से लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं और यह अपडेट सुकून देने वाला है.
-
The health condition of Delhi Health Minister Satyendar Jain has improved after being administered plasma therapy. His fever has subsided and oxygen level has improved. Doctors say that he can be shifted to the general ward by tomorrow: Office of Delhi Health Minister (file pic) pic.twitter.com/LYf0v17Zgm
— ANI (@ANI) June 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The health condition of Delhi Health Minister Satyendar Jain has improved after being administered plasma therapy. His fever has subsided and oxygen level has improved. Doctors say that he can be shifted to the general ward by tomorrow: Office of Delhi Health Minister (file pic) pic.twitter.com/LYf0v17Zgm
— ANI (@ANI) June 21, 2020The health condition of Delhi Health Minister Satyendar Jain has improved after being administered plasma therapy. His fever has subsided and oxygen level has improved. Doctors say that he can be shifted to the general ward by tomorrow: Office of Delhi Health Minister (file pic) pic.twitter.com/LYf0v17Zgm
— ANI (@ANI) June 21, 2020
सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन अभी आइसीयू में हैं. सत्येंद्र जैन को 25 जून की रात सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. साथ ही लगातार बुखार भी बना हुआ था. शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था.
पहली टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट
सत्येंद्र जैन का जब पहली बार टेस्ट कराया गया, तो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन हालात में सुधार न होता देख फिर से टेस्ट हुआ और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें मैक्स में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि, अब सेहत में सुधार हो रहा है.