नई दिल्लीः G20 समिट के दौरान दिल्ली की चमक जो दुनिया ने देखी उस चमक को बरकरार रखने के लिए दिल्ली सरकार ने भी मन बना लिया है. केवल मन ही नहीं बनाया है मंगलवार को इसके मद्देनजर उनकी कवायद जमीन पर दिखाई दी. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी अपने पूरे विभाग के साथ दिल्ली के कई जगहों का मुआयाना करती नजर आईं. उन्होंने अधिकारियों के साथ साकेत में प्रेस एन्क्लेव रोड, मंदिर मार्ग सहित की 4 मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया और उन्हें सड़कों को रिडिजाइन कर स्वच्छ, सुंदर और यूजर फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए.
आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार का ये दिल्ली वालों से वादा है कि जैसे जी-20 समिट के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों को चमकाया गया. नया स्वरूप दिया गया. उसी तरह अब दिल्ली की सभी सड़कों को शानदार बनाया जाएगा. इसके मद्देनजर जो अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, उसमें सड़कों की ब्लैक टॉपिंग, सड़कों को रिडिजाइन, हॉर्टिकल्चर का खास ख्याल, ड्रेनेज सिस्टम बेहतर और साथ ही सड़कों पर लाइट्स का बेहतर प्रबंध शामिल है. जी-20 के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों को चमकाया गया. उनकी रंगत बदली गई. वैसे ही अब दिल्ली की सभी सड़कों को चमकाया जायेगा.
-
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर G20 के तर्ज पर अब युद्धस्तर पर पूरी दिल्ली को खूबसूरत बनाने का काम किया जायेगा।
— Atishi (@AtishiAAP) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसके तहत मैं शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा करूँगी,जहां सड़कों के सौंदर्यीकरण की ज़रूरत है
इस क्रम में,आज सुबह साकेत में PWD की सड़कों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/wCzZlQr9yR
">मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर G20 के तर्ज पर अब युद्धस्तर पर पूरी दिल्ली को खूबसूरत बनाने का काम किया जायेगा।
— Atishi (@AtishiAAP) September 12, 2023
इसके तहत मैं शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा करूँगी,जहां सड़कों के सौंदर्यीकरण की ज़रूरत है
इस क्रम में,आज सुबह साकेत में PWD की सड़कों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/wCzZlQr9yRमुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर G20 के तर्ज पर अब युद्धस्तर पर पूरी दिल्ली को खूबसूरत बनाने का काम किया जायेगा।
— Atishi (@AtishiAAP) September 12, 2023
इसके तहत मैं शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा करूँगी,जहां सड़कों के सौंदर्यीकरण की ज़रूरत है
इस क्रम में,आज सुबह साकेत में PWD की सड़कों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/wCzZlQr9yR
मंत्री आतिशी ने इस दिशा में अधिकारियों के साथ दक्षिणी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण कर समीक्षा की. कैसे दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाया जा सकता है, फुटपाथ को नया स्वरूप दिया जा सकता है. हॉर्टिकल्चर के साथ कैसे पूरे स्ट्रेच को खूबसूरत बनाया जा सकता है. साथ ही जरुरत के अनुसार सड़कों को रिडिजाइन किया जा सकता है. दिल्ली सरकार के ये प्रयास काबिल-ए तारीफ है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.
ये भी पढें -G20 Summit: अभी और चमकेंगी दिल्ली की सड़कें, होगा पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण
ये भी पढें -G-20 Summit के बाद बोले दिल्लीवासी, हर दिन ऐसे ही चमकती रहे दिल्ली,सफाई का रखेंगे ख्याल