ETV Bharat / state

दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के परिचालन पर फिर से लगी रोक - दिल्ली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

दिल्ली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CBCB) के दिशा-निर्देश पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने आदेश जारी करते हुए ग्रैप- 3 की पाबंदियों को मंगलवार से लागू कर दिया है. इसकी वजह से BS-3 पेट्रोल को BS- 4 डीजल गाड़ियों पर पाबंदी लगा दी गई है.

delhi news
दिल्ली में इन गाड़ियों पर लगा बैन
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण के बढ़े स्तर को देखते हुए एक बार फिर BS-3 पेट्रोल को BS- 4 डीजल गाड़ियों पर पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग में BS-3 पेट्रोल व BS-4 डीजल गाड़ियों पर अस्थायी रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध ग्रेप के नियमों में छूट तक लागू रहेगा. अगर कोई भी BS 3 पेट्रोल व BS 4 डीजल चार पहिया वाहन सड़कों पर दौड़ते पाया गया तो उस पर 20 हज़ार रुपये का जुर्माना लगेगा. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं और सरकारी कार्य में लगे वाहनों को इसमें छूट दी जाएगी.

गत वर्ष अक्टूबर व दिसंबर में भी दिल्ली में जब प्रदूषण का स्तर बढ़ा था तब परिवहन विभाग में पेट्रोल की BS 3 और डीजल की BS 4 गाड़ियों पर बैन लगा दिया था. प्रदूषण फिर गंभीर स्तर के पार पहुंच गया है. इसके चलते यहां एक बार फिर से ग्रेप का तीसरा चलन लागू कर दिया गया है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने सोमवार को एक आदेश जारी करके पेट्रोल की BS 3 और डीजल की BS 4 श्रेणी वाली गाड़ियों के चलने पर दोबारा प्रतिबंध लगा दी है.

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रेप के अलग-अलग चरणों में अलग-अलग तरह के पाबंदी लागू करने के संबंध में कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने जो निर्देश जारी कर रखे हैं उसी के मद्देनजर यह पाबंदी लागू की गई है. अब परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट विंग की टीमें दोबारा से गाड़ियों की चेकिंग शुरू करेगी और नियमों का उल्लंघन होता पाए जाने पर एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पुणे में रेप, केस दर्ज

इस बीच पेट्रोल डीजल की BS 3, BS 4 श्रेणी की गाड़ियों के चलाने पर दोबारा प्रतिबंध लगने से ट्रांसपोर्ट में भारी नाराजगी है. दिल्ली में सिर्फ कार की बात करें तो ऐसे लगभग तीन लाख गाड़ियां हैं. दिल्ली के अलावा सोमवार को नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा है. पूर्वानुमान है कि अगले छह दिनों तक दिल्ली का प्रदूषण स्तर बेहद से बेहद खराब श्रेणी में रह सकता है. मंगलवार को सुबह घना कोहरा छा सकता है, वहीं कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. यह स्थिति मंगलवार को भरी बनी रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : LG ने पत्र लिखकर केजरीवाल को चर्चा पर बुलाया, CM बोले- जल्द आऊंगा

नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण के बढ़े स्तर को देखते हुए एक बार फिर BS-3 पेट्रोल को BS- 4 डीजल गाड़ियों पर पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग में BS-3 पेट्रोल व BS-4 डीजल गाड़ियों पर अस्थायी रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध ग्रेप के नियमों में छूट तक लागू रहेगा. अगर कोई भी BS 3 पेट्रोल व BS 4 डीजल चार पहिया वाहन सड़कों पर दौड़ते पाया गया तो उस पर 20 हज़ार रुपये का जुर्माना लगेगा. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं और सरकारी कार्य में लगे वाहनों को इसमें छूट दी जाएगी.

गत वर्ष अक्टूबर व दिसंबर में भी दिल्ली में जब प्रदूषण का स्तर बढ़ा था तब परिवहन विभाग में पेट्रोल की BS 3 और डीजल की BS 4 गाड़ियों पर बैन लगा दिया था. प्रदूषण फिर गंभीर स्तर के पार पहुंच गया है. इसके चलते यहां एक बार फिर से ग्रेप का तीसरा चलन लागू कर दिया गया है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने सोमवार को एक आदेश जारी करके पेट्रोल की BS 3 और डीजल की BS 4 श्रेणी वाली गाड़ियों के चलने पर दोबारा प्रतिबंध लगा दी है.

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रेप के अलग-अलग चरणों में अलग-अलग तरह के पाबंदी लागू करने के संबंध में कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने जो निर्देश जारी कर रखे हैं उसी के मद्देनजर यह पाबंदी लागू की गई है. अब परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट विंग की टीमें दोबारा से गाड़ियों की चेकिंग शुरू करेगी और नियमों का उल्लंघन होता पाए जाने पर एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पुणे में रेप, केस दर्ज

इस बीच पेट्रोल डीजल की BS 3, BS 4 श्रेणी की गाड़ियों के चलाने पर दोबारा प्रतिबंध लगने से ट्रांसपोर्ट में भारी नाराजगी है. दिल्ली में सिर्फ कार की बात करें तो ऐसे लगभग तीन लाख गाड़ियां हैं. दिल्ली के अलावा सोमवार को नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा है. पूर्वानुमान है कि अगले छह दिनों तक दिल्ली का प्रदूषण स्तर बेहद से बेहद खराब श्रेणी में रह सकता है. मंगलवार को सुबह घना कोहरा छा सकता है, वहीं कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. यह स्थिति मंगलवार को भरी बनी रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : LG ने पत्र लिखकर केजरीवाल को चर्चा पर बुलाया, CM बोले- जल्द आऊंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.