नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना बेड्स की भारी किल्लत है. ऐसे में दिल्ली सरकार लगातार अस्पतालों से अपील कर रही है कि वे कोरोना ऐप पर बेड्स की सही जानकारी दें. लेकिन कुछ अस्पताल अब भी सही जानकारी नहीं दे रहे और ऐसे ही मामले में दिल्ली के दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों पर दिल्ली सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.
पढ़ें: कोरोना: CM केजरीवाल ने की बैठक, बेड्स की गलत जानकारी देने पर होगी कार्रवाई
सीएम केजरीवाल ने दी थी हिदायत
दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना बेड्स की उपलब्धता की सही जानकारी नहीं दी थी. इस मामले में दिल्ली सरकार ने डीडीएमए एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों अस्पतालों पर FIR दर्ज कराई है. आपको बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मीटिंग में अस्पतालों को सख्त हिदायत दी थी कि वे कोरोना ऐप पर जानकारी दें.
पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन सप्लाई और बेड्स की मांग