नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पिछले कुछ महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इस बीच सोमवार को बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का बकाया वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन तुरंत जारी करने की मांग की है.
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के द्वारा अपने विभिन्न श्रेणियों के कांट्रैक्ट कर्मियों को वेतन भुगतान ना किये जाने पर विरोध जताते हुए, बिना देरी किए वेतन बकाया भुगतान करने को कहा है. साथ ही डीटीसी के पेंशन भोगियों को गत कई माह से पेंशन भुगतान ना होने का मुद्दा भी पत्र में उठाया गया है.
ये भी पढें: दिल्ली: खुद को बताता था आईपीएस अफसर, पूछताछ में निकला वेल्डर, गिरफ्तार
पत्र में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली सकार बीते दो-तीन माह से लगभग 15000 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के साथ ही लगभग 4000 मोहल्ला क्लीनिक कांट्रैक्ट डाक्टर्स-स्टाफ और लगभग 7000 विभिन्न विभागों जैसे- वक्फ बोर्ड एवं सरकारी शराब दुकानों में कार्यरत कांट्रैक्ट कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं कर रही है. जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.
बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है जो दिल्ली की आम जनता के साथ सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी सुविधा और लाभ देने की बात करते थे. लेकिन किसी वादे को आज अरविंद केजरीवाल पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप