ETV Bharat / state

मेट्रो ट्रेन हादसे में महिला की मौत पर दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी को भेजा नोटिस, मांगी जांच रिपोर्ट

Delhi government sent notice to DMRC: दिल्ली सरकार ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर हादसे में महिला की मौत को लेकर डीएमआरसी को नोटिस भेजा है. सरकार ने पूरी जांच रिपोर्ट और ऐसे मामले में मुआवजे के प्रावधानों के बारे में जानकारी तलब की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2023, 5:15 PM IST

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो हादसे में महिला की मौत मामले में दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी को नोटिस भेजकर पूरी जांच रिपोर्ट तलब की है. साथ ही ऐसी मौत के मामले में मुआवजे के प्रावधानों के बारे में जानकारी मांगी है.

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया की मीडिया रिपोर्ट से उन्हें पता चला है कि मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे में महिला की मौत की जांच कमिश्नर सेफ्टी करेंगे. जांच में जो भी रिपोर्ट आती है उसे दिल्ली सरकार के साथ भी शेयर किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने डीएमआरसी से इस मामले में मुआवजे के लिए भी बात की है. किस तरह के मुआवजे का प्रावधान है. उन्होंने कहा एक बार जब रिपोर्ट आ जाती है तो पूरे मामले को देखेंगे.

यह भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन के गेट में साड़ी फंसने से घिसटती रही महिला, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

परिवहन मंत्री ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है. मीडिया रिपोर्ट से यह पता चला है उस महिला का बच्चा प्लेटफार्म पर रह गया था और वह मेट्रो से उतर रही थी. इसी दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ. उन्होंने कहा सारी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कहां और किस तरह से गलती हुई. उसके बाद आगे के कदम तय किये जाएंगे.

गौरतलब है कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार को महिला के कपड़े मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में फंस गए थे और मेट्रो चलने से वह ट्रेन के साथ घिसटती रही. इस हादसे में वह घायल हो गईं वह बेटे को लेकर मेट्रो स्टेशन पर आई थी, उसे मेरठ जाना था. वह गाजियाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हुई थी लेकिन उसका बेटा प्लेटफार्म पर ही रह गया. बेटे को लेने के लिए ट्रेन से उतरते वक्त उसकी साड़ी और जैकेट गेट में फंस गया. उसी वक्त मेट्रो ट्रेन चल पड़ी और उसी के साथ महिला घिसटती चली गई.

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. मेट्रो ट्रेन में इस तरह से मौत का मामला पहली बार सामने आया है. अब इस मामले में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त इस घटना की जांच करेंगे.

यह भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन के गेट में फंसकर महिला की हुई मौत से उठे मेट्रो की सुरक्षा पर सवाल, सेफ्टी कमिश्नर करेंगे जांच

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो हादसे में महिला की मौत मामले में दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी को नोटिस भेजकर पूरी जांच रिपोर्ट तलब की है. साथ ही ऐसी मौत के मामले में मुआवजे के प्रावधानों के बारे में जानकारी मांगी है.

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया की मीडिया रिपोर्ट से उन्हें पता चला है कि मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे में महिला की मौत की जांच कमिश्नर सेफ्टी करेंगे. जांच में जो भी रिपोर्ट आती है उसे दिल्ली सरकार के साथ भी शेयर किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने डीएमआरसी से इस मामले में मुआवजे के लिए भी बात की है. किस तरह के मुआवजे का प्रावधान है. उन्होंने कहा एक बार जब रिपोर्ट आ जाती है तो पूरे मामले को देखेंगे.

यह भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन के गेट में साड़ी फंसने से घिसटती रही महिला, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

परिवहन मंत्री ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है. मीडिया रिपोर्ट से यह पता चला है उस महिला का बच्चा प्लेटफार्म पर रह गया था और वह मेट्रो से उतर रही थी. इसी दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ. उन्होंने कहा सारी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कहां और किस तरह से गलती हुई. उसके बाद आगे के कदम तय किये जाएंगे.

गौरतलब है कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार को महिला के कपड़े मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में फंस गए थे और मेट्रो चलने से वह ट्रेन के साथ घिसटती रही. इस हादसे में वह घायल हो गईं वह बेटे को लेकर मेट्रो स्टेशन पर आई थी, उसे मेरठ जाना था. वह गाजियाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हुई थी लेकिन उसका बेटा प्लेटफार्म पर ही रह गया. बेटे को लेने के लिए ट्रेन से उतरते वक्त उसकी साड़ी और जैकेट गेट में फंस गया. उसी वक्त मेट्रो ट्रेन चल पड़ी और उसी के साथ महिला घिसटती चली गई.

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. मेट्रो ट्रेन में इस तरह से मौत का मामला पहली बार सामने आया है. अब इस मामले में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त इस घटना की जांच करेंगे.

यह भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन के गेट में फंसकर महिला की हुई मौत से उठे मेट्रो की सुरक्षा पर सवाल, सेफ्टी कमिश्नर करेंगे जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.