ETV Bharat / state

पलायन रोकने के लिए दिल्ली सरकार का प्रयास, बनाए गए खाने के सेंटर

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 3:11 PM IST

दिल्ली से पलायन कर रहे हैं लोगों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा खाने के सेंटर बनाए गए हैं. करीब 500 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. खाने से पहले उन्हें सैनिटाइज कराया जाता है ओर कमरों में बैठाकर खाना खिलाया जाता है.

After lockdown to stop Migration delhi government built Food center in schools
सरकारी स्कूल दिल्ली

नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद दिल्ली सरकार बार-बार दिहाड़ी मजदूरों से पलायन को रोकने की अपील कर रही है. साथ ही दिल्ली के स्कूलों में खाने के सेंटर भी बनाए गए हैं. उन्हीं सेंटरों में से एक बख्तावरपुर के सरकारी स्कूल स्कूल की पड़ताल करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. जहां करीब 200 से ज्यादा दिहाड़ी मजदूर खाने का इंतजार कर रहे थे. ज्यादातर लोगों ने चेहरे को मास्क या अन्य कपड़े से ढका हुआ था.

पलायन रोकने के लिए दिल्ली सरकार का प्रयास

सभी की सुरक्षा का है इंतजाम

ईटीवी भारत की टीम ने राजकीय सर्वोदय विद्यालय बख्तावरपुर स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वर सिंह वर्मा से बातचीत भी की, उन्होंने बताया कि जो लोग दिल्ली से पलायन कर रहे हैं, उनको रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा खाने के सेंटर बनाए गए हैं. करीब 500 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. खाने से पहले उन्हें सैनिटाइज कराया जाता है ओर कमरों में बैठाकर खाना खिलाया जाता है.

1 बेंच पर 1 व्यक्ति खाते हैं खाना

एक बेंच पर एक ही व्यक्ति को खाना खिलाया जाता है और सभी कमरे पूरी तरह से सैनिटाइज किए हुए हैं. कर्मचारियों और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार की ओर से यह सुविधाएं दी जा रही हैं. दिल्ली सरकार की वैन लोगों के लिए दाल चावल लेकर आती है. कुछ लोग खाना यहीं पर खाते हैं और कुछ अपने घर ले जाते हैं.

सरकार की नीतियों का करें पालन
कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस समय जरूरत है, सरकार की अपील को लोग भी माने. खासकर वह लोग जो दिल्ली से अपने गांव जाने की सोच रहे हैं. लेकिन सरकार ने पलायन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस बीमारी से दूर रह सके और कहीं जाने से बेहतर है कि आपने ठिकाने पर रहकर बीमारी से बचे.

नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद दिल्ली सरकार बार-बार दिहाड़ी मजदूरों से पलायन को रोकने की अपील कर रही है. साथ ही दिल्ली के स्कूलों में खाने के सेंटर भी बनाए गए हैं. उन्हीं सेंटरों में से एक बख्तावरपुर के सरकारी स्कूल स्कूल की पड़ताल करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. जहां करीब 200 से ज्यादा दिहाड़ी मजदूर खाने का इंतजार कर रहे थे. ज्यादातर लोगों ने चेहरे को मास्क या अन्य कपड़े से ढका हुआ था.

पलायन रोकने के लिए दिल्ली सरकार का प्रयास

सभी की सुरक्षा का है इंतजाम

ईटीवी भारत की टीम ने राजकीय सर्वोदय विद्यालय बख्तावरपुर स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वर सिंह वर्मा से बातचीत भी की, उन्होंने बताया कि जो लोग दिल्ली से पलायन कर रहे हैं, उनको रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा खाने के सेंटर बनाए गए हैं. करीब 500 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. खाने से पहले उन्हें सैनिटाइज कराया जाता है ओर कमरों में बैठाकर खाना खिलाया जाता है.

1 बेंच पर 1 व्यक्ति खाते हैं खाना

एक बेंच पर एक ही व्यक्ति को खाना खिलाया जाता है और सभी कमरे पूरी तरह से सैनिटाइज किए हुए हैं. कर्मचारियों और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार की ओर से यह सुविधाएं दी जा रही हैं. दिल्ली सरकार की वैन लोगों के लिए दाल चावल लेकर आती है. कुछ लोग खाना यहीं पर खाते हैं और कुछ अपने घर ले जाते हैं.

सरकार की नीतियों का करें पालन
कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस समय जरूरत है, सरकार की अपील को लोग भी माने. खासकर वह लोग जो दिल्ली से अपने गांव जाने की सोच रहे हैं. लेकिन सरकार ने पलायन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस बीमारी से दूर रह सके और कहीं जाने से बेहतर है कि आपने ठिकाने पर रहकर बीमारी से बचे.

Last Updated : Mar 30, 2020, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.