नई दिल्लीः कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा मंडी के लिए नए नियम लाए गए हैं. वहीं बीजेपी ने इस नियम को गलत करार दिया है. नए नियम के अनुसार एक बार में मंडी के सभी शेड्स पर काम नहीं होगा. एक शेड पर काम होगा तो उसके बराबर में दूसरे शेड को खाली छोड़कर तीसरे शेड पर काम होगा. यह वैकल्पिक व्यवस्था दिल्ली सरकार द्वारा की गई है.
नए नियम के मुताबिक फल और सब्जी की खरीद फरोख्त एक ही समय पर नहीं होगी. सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सब्जियों की बिक्री होगी. दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक फलों की बिक्री होगी. इस नए नियम से दिल्ली के आजादपुर मंडी में काम कर रहे मजदूरों को भी दिक्कत होने लगी है. वहीं सभी लोग सख्ती से नियमों का पालन करें, इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स लगा दी गई है.
वहीं इस नए नियम को लेकर बीजेपी एतराज जताया है. दिल्ली बीजेपी मीडिया टीम के प्रमुख नीलकांत बख्शी ने सरकार द्वारा लागू नए नियम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह की वीडियो सार्वजनिक कर नए फरमान से होने वाली परेशानी को बताया बताना शुरू कर दिया है.