ETV Bharat / state

एक झूठ को छुपाने के लिए 100 झूठ बोल रही है केजरीवाल सरकार: चौधरी अनिल कुमार - Amarpreet father dies due to corona

दिल्ली में कोरोना मरीज की बेड नहीं मिलने के कारण हुई मौत के मामले में दिल्ली सरकार घिरती नजर आ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार को झूठ बोलने वाली मशीन करार दिया है.

Chaudhary Anil Kumar
चौधरी अनिल कुमार
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 8:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मरीजों की सहूलियत के लिए लांच किए गए दिल्ली कोरोना ऐप पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह आम लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐप में यह दिखा रहा है कि कई अस्पतालों में बेड खाली हैं, लेकिन अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे हैं.

दिल्ली सरकार एक झूठ बोलने वाली मशीन- चौधरी अनिल कुमार
चौधरी अनिल कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि दिल्ली कोरोना ऐप दिन में दो बार अपडेट होता है और बेड की संख्या भी अपडेट होती है. लेकिन हैरानी की बात है कि अस्पतालों में बेड खाली होने के बावजूद मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा. जिस कारण वह दम तोड़ रहे हैं.

ऐप अभी इनिशियल स्टेज में

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बयान- दिल्ली कोरोना ऐप अभी इनिशियल स्टेज पर है के सवाल पर चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐप को लांच किया था. अगर ऐप अभी इनिशियल स्टेज में है तो उन्हें लोगों को यह बताना चाहिए था कि अभी ऐप का प्रयोग ना करें.

'वाहवाही लूटने के लिए ऐप लॉन्च किया'

खुद तो मीडिया को बुलाकर वाहवाही लूटते हुए ऐप को लॉन्च कर दिया और अब सत्येंद्र जैन बयान दे रहे हैं कि ऐप अभी इनिशियल स्टेज में है. यह दिल्ली की जनता के साथ सरासर धोखा है. दिल्ली सरकार अपनी 1 झूठ को छुपाने के लिए 100 झूठ बोल रही है.


अस्पताल के गेटों पर हो रही है मौत

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आज सुबह अमरप्रीत के पापा की कोरोना के कारण मौत हो गई. वह लड़की कल रात से ही लगातार परेशान थी और ऐप में यह दिखा रहा था कि लोकनायक अस्पताल में बेड खाली है. लेकिन अस्पताल ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया. जिसके बाद उनके पिता की मौत हो गई. उसने मदद के लिए ट्वीट भी किया था. लेकिन दिल्ली सरकार का कोई नुमाइंदा उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. इन सब मौतों का जिम्मेदार कौन है इसका जवाब अरविंद केजरीवाल को देना होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मरीजों की सहूलियत के लिए लांच किए गए दिल्ली कोरोना ऐप पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह आम लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐप में यह दिखा रहा है कि कई अस्पतालों में बेड खाली हैं, लेकिन अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे हैं.

दिल्ली सरकार एक झूठ बोलने वाली मशीन- चौधरी अनिल कुमार
चौधरी अनिल कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि दिल्ली कोरोना ऐप दिन में दो बार अपडेट होता है और बेड की संख्या भी अपडेट होती है. लेकिन हैरानी की बात है कि अस्पतालों में बेड खाली होने के बावजूद मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा. जिस कारण वह दम तोड़ रहे हैं.

ऐप अभी इनिशियल स्टेज में

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बयान- दिल्ली कोरोना ऐप अभी इनिशियल स्टेज पर है के सवाल पर चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐप को लांच किया था. अगर ऐप अभी इनिशियल स्टेज में है तो उन्हें लोगों को यह बताना चाहिए था कि अभी ऐप का प्रयोग ना करें.

'वाहवाही लूटने के लिए ऐप लॉन्च किया'

खुद तो मीडिया को बुलाकर वाहवाही लूटते हुए ऐप को लॉन्च कर दिया और अब सत्येंद्र जैन बयान दे रहे हैं कि ऐप अभी इनिशियल स्टेज में है. यह दिल्ली की जनता के साथ सरासर धोखा है. दिल्ली सरकार अपनी 1 झूठ को छुपाने के लिए 100 झूठ बोल रही है.


अस्पताल के गेटों पर हो रही है मौत

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आज सुबह अमरप्रीत के पापा की कोरोना के कारण मौत हो गई. वह लड़की कल रात से ही लगातार परेशान थी और ऐप में यह दिखा रहा था कि लोकनायक अस्पताल में बेड खाली है. लेकिन अस्पताल ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया. जिसके बाद उनके पिता की मौत हो गई. उसने मदद के लिए ट्वीट भी किया था. लेकिन दिल्ली सरकार का कोई नुमाइंदा उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. इन सब मौतों का जिम्मेदार कौन है इसका जवाब अरविंद केजरीवाल को देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.