नई दिल्ली : दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पानी के बढ़े हुए बिलों को लेकर आ रही दिक्कतों को ठीक करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से विशेष कमेटी बनाई जाएगी. यह एक हफ्ते में अपने सुझाव देगी. इसके बाद उस पर अमल किया जाएगा. दिल्ली में कुल 26 लाख पानी के कनेक्शन है, जिसमें से 18,00,000 लोगों को कोई दिक्कत नहीं आ रही है. लेट सर चार्ज माफ करने के बाद लगभग 4.5 लाख लोगों ने ढाई सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भरे. 3.5 लाख लोगों को आ रही दिक्कतों को एक हफ्ते में दूर किया जाएगा.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड की एक विशेष बैठक बुलाई गई थी. इसमें कई निर्णय लिए गए हैं. पहला निर्णय पानी के बिलों को लेकर लिया गया. उसके समाधान के लिए विशेष कमेटी बना दी गई है. लेट सरचार्ज माफ किए जाने के बाद 4.5 लाख पानी के उपभोक्ताओं ने इसका फायदा उठाते हुए अपना बकाया बिल जमा किया. इससे दिल्ली सरकार को 252 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई है. खराब हो चुके पानी के मीटर को बदलवाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड में एप्लीकेशन दे सकते हैं या फिर अगर जल बोर्ड में एप्लीकेशन देने में समय लग रहा है, तो खुद से ही नया मीटर लगवा सकते हैं. इसको मंजूरी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा, जानें नई दरें
दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी में 10 अंडर ग्राउंड वाटर रिजर्वायर बनाए जाएंगे. 6 यूजीआर नई जगहों पर बनाए जाएंगे, जबकि चार यूजीआर को पुरानी जगह पर नए सिरे से डेवलप किया जाएगा. ओखला, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, करोल बाग, जखीरा, आनंद पर्वत, नारायणा के क्षेत्र में नए यू जीआर बनने से तकरीबन 26 लाख की आबादी को फायदा होगा. इसके साथ ही 300 किलोमीटर नई पानी की पाइप लाइन डाले जाने के साथ 84 किलोमीटर की पुरानी पानी की पाइप लाइन को बदल कर नया किया जाएगा. साथ ही करावल नगर, बुराड़ी, नरेला इन तीनों विधानसभाओं के 44 अनऑथराइज्ड कॉलोनी और 14 गांवों के अंदर 280 किलोमीटर की नई सीवर लाइन को मंजूरी दी गई है.
ये भी पढ़ें : 30 जनवरी को हो सकता है दिल्ली मेयर का चुनाव, कमिश्नर ने दिल्ली सरकार को भेजी फाइल