ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को बस से रेलवे स्टेशन पहुंचा रही है दिल्ली सरकार

author img

By

Published : May 18, 2020, 8:54 AM IST

दिल्ली सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था कर रखी है और तभी से मजदूरों को उनके घर भेजने का सिलसिला जारी है. दिल्ली सरकार इसके लिए बकायदा एसडीएम की देख रेख में किसी सरकारी स्कूल या और जहां पर्याप्त जगह है. वहां पर मजदूरों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद बारी-बारी से बुलाकर उनका मेडिकल जांच करा रही है.

buses for migrant workers
प्रवासी मजदूरों को बस से रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से मजदूरों को पलायन के लेकर दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है. नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट से लोगों को प्रतिदिन उनके राज्य भेजा जा रहा है. लोगों को उनके राज्य भेजने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके लिए स्क्रीनिंग प्वॉइंट बनाए गए हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

प्रवासी मजदूरे के लिए लगाई गई बस

पहले स्क्रीनिंग प्वॉइंट पर लाया जाता है

पूरे डिस्ट्रिक्ट से जो लोग दिल्ली से दूसरे राज्य जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. उन्हें नई दिल्ली क्षेत्र के स्क्रीनिंग प्वॉइंट पर पहले लाया जाता है. सबसे पहले स्वास्थ्य को लेकर उनकी स्क्रीनिंग होती है. उसके बाद इनको यहां पर बिठाया जाता है. सभी लोगों को उनके राज्य और स्थान के ग्रुप में बिठाया जाता है. स्क्रीनिंग के बाद जब लोग इकट्ठा हो जाते हैं, तो सभी को पंक्ति बद्ध तरीके से यहां से निकाला जाता है. सभी को खाने पीने की चीज और गमछा दिया जा रहा है. यहां से निकलने के बाद सभी को बस में बिठा कर रेलवे स्टेशन भेज दिया जा रहा है.

लोगों से पैदल ना जाने की अपील

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यहां पर तैनात अधिकारियों ने इस पूरे प्रक्रिया के बारे में बताया. साथ ही जो प्रवासी मजदूर पैदल दूसरे राज्य के लिए जा रहे हैं. उनसे अपील की है कि कोई भी मजदूर पैदल अपने राज्य ना जाए. दिल्ली सरकार और नई दिल्ली जिला के तमाम अधिकारी उन्हें उनके राज्य पहुंचाने की पूरी इंतजाम कर रहे हैं. रहना खाना और ट्रेन का सफर हर चीज मुफ्त है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से मजदूरों को पलायन के लेकर दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है. नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट से लोगों को प्रतिदिन उनके राज्य भेजा जा रहा है. लोगों को उनके राज्य भेजने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके लिए स्क्रीनिंग प्वॉइंट बनाए गए हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

प्रवासी मजदूरे के लिए लगाई गई बस

पहले स्क्रीनिंग प्वॉइंट पर लाया जाता है

पूरे डिस्ट्रिक्ट से जो लोग दिल्ली से दूसरे राज्य जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. उन्हें नई दिल्ली क्षेत्र के स्क्रीनिंग प्वॉइंट पर पहले लाया जाता है. सबसे पहले स्वास्थ्य को लेकर उनकी स्क्रीनिंग होती है. उसके बाद इनको यहां पर बिठाया जाता है. सभी लोगों को उनके राज्य और स्थान के ग्रुप में बिठाया जाता है. स्क्रीनिंग के बाद जब लोग इकट्ठा हो जाते हैं, तो सभी को पंक्ति बद्ध तरीके से यहां से निकाला जाता है. सभी को खाने पीने की चीज और गमछा दिया जा रहा है. यहां से निकलने के बाद सभी को बस में बिठा कर रेलवे स्टेशन भेज दिया जा रहा है.

लोगों से पैदल ना जाने की अपील

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यहां पर तैनात अधिकारियों ने इस पूरे प्रक्रिया के बारे में बताया. साथ ही जो प्रवासी मजदूर पैदल दूसरे राज्य के लिए जा रहे हैं. उनसे अपील की है कि कोई भी मजदूर पैदल अपने राज्य ना जाए. दिल्ली सरकार और नई दिल्ली जिला के तमाम अधिकारी उन्हें उनके राज्य पहुंचाने की पूरी इंतजाम कर रहे हैं. रहना खाना और ट्रेन का सफर हर चीज मुफ्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.