नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने 12 सड़कों की मरम्मत के लिए 16.03 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी है. इन सड़कों का सुधार आधुनिक तकनीक की मदद से पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा, ताकि लम्बे समय तक ये सड़कें मजबूत बनी रहें.
दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े. इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य होता है. इन सड़कों में सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने हालात और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया. जिसके बाद इन परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी मिली. इन 12 सड़कों में से एक सड़क मार्जिनल बांध रोड है, जो कि नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है. जिसका प्रतिदिन लाखों यात्री इस्तेमाल करते हैं. पीडब्ल्यूडी का मुख्य रूप से ध्यान अक्षरधाम मंदिर के सामने वाले हिस्से की सड़कों पर है. इसमें 2 रेलवे ओवर ब्रिज जिसे मुख्य सड़क से जोड़ने वाले लूप और तीन यू-टर्न शामिल हैं. इस सड़क में सुधार होने से यात्रियों का यात्रा समय कम होगा और यात्रा आसान हो जाएगी.
दिल्ली की इन सड़कों का होगा जीर्णोधार
मार्जिनल बांध मार्ग (आईटीओ चुंगी से NH-24 तक), डॉ. कुंदन लाल मार्ग, राजौरी अपार्टमेंट रोड, हाउस नंबर 14/35 से 13/101 सुभाष नगर, डीए-1 हरी नगर से डीबी-1 हरी नगर, शांति देवी मार्ग, अयोध्या प्रसाद चोपड़ा मार्ग, बीए-बीबी ब्लॉक रोड, R. No. 32 से 17/117 सुभाष नगर, प्रेम नगर गुरुद्वारा रोड, शहीद मंगल पाण्डेय मार्ग, भाई कन्हैया जी मार्ग(आईटीआई रोड).
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप