नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि जो मुल्क के हालात हैं उसमें सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है जो मुकाबला कर सकती है और किसी पार्टी की कोई हैसियत नहीं जो बीजेपी से मुकाबला कर सके.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, मोदी और अमित शाह से कुछ कम नहीं है. क्योंकि शाहीन बाग मामले में कह रहे हैं कि अगर दिल्ली पुलिस उनके पास होती तो दो घंटे में शाहीन बाग को खाली करा देते. आने वाली 8 तारीख को इसको सबक सिखाना है.
'नही हुआ कोई नया काम'
भीड़ को संबोधित करते हुए चौ.मतीन ने कहा कि जो काम उन्होंने अपने कार्यकाल में करा दिए वो पिछले पांच सालों में भी 'आप' सरकार नहीं कर सकी. इलाके से जो बुजुर्गों की पेंशन कांग्रेस ने कराई थी आज भी वही चल रही है, कोई नई पेंशन आज तक नहीं शुरू हुई. जनसभा के दौरान पूर्व एमएलए हाजी इशराक खान के बड़े भाई और दामाद मिर्ज़ा शागिल ने भी लोगों को संबोधित किया.हाजी अंसार ने जहां 'आप' प्रत्याशी पर अपनी भड़ास निकाली, वहीं हाजी इशराक का टिकट काटने पर केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया.
मतीन ने जनता को बताया फ्यूचर प्लान
मतीन अहमद ने कहा कि विकास कार्य तो वह इलाके में कराएंगे ही लेकिन सबसे पहले आज का सबसे बड़ा मुद्दा CAA और NRC है. इस मामले पर केजरीवाल की कलई खुल गई है. उन्होंने कहा कि सीलमपुर इलाके में एक बारात घर बनाना है. इसके साथ ही महिलाओं को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है, वह शास्त्री पार्क अस्पताल में ही इसकी व्यवस्था कराएंगे.
बिजली फ्री देने के सवाल पर मतीन अहमद ने कहा कि केजरीवाल बहुत चालू चीज है. पहले तो साढ़े चार साल बैठे रहे और दो तीन महीने पहले बिजली फ्री कर दी, और सच्चाई यह है कि अब लोगों के बिल जीरो नहीं आ रहे हैं.
एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी अपने काम को लेकर जनता से वोट मांग रही है वहीं कांग्रेस पार्टी देश के मोजूदा हालात के मद्देनजर विकास के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा लाये गए CAA और NRC के ज्वलंत मुद्दे को जोरशोर से उठा रही है, अब देखना यह होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा कांग्रेस के लिए कितना कारगर साबित होता है.