ETV Bharat / state

G20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों के आवभगत को फूलों से सजी दिल्ली, एलजी ने कहा- आतिथ्य की मिसाल - LG VK Saxena

राजधानी में शुक्रवार सुबह से ही जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर विदेशी मेहमान आना शुरू हो गए हैं. उनके स्वागत के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने उन मार्गों पर पेड़ों को फूलों से सजाया है, जहां से विदेशी मेहमान होकर गुजरेंगे. साथ ही एनडीएमसी इस सजावट पर नजर भी रखेगी.

New Delhi Municipal Council
New Delhi Municipal Council
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 7:07 PM IST

एनडीएमसी ने एक हजार पेड़ों को सजाया

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की तरफ से विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सम्मेलन को लेकर की जा रही है तैयारियों के संबंध में बताया कि बागवानी विभाग ने विभिन्न मार्ग के लगभग एक हजार पेड़ों को सजाया है, जिससे मार्गों को खूबसूरती बढ़ेगी.

जी20 के थीम बोर्ड लगे: उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा विभिन्न जगहों पर जी20 शिखर सम्मेलन थीम के बोर्ड लगाए गए हैं. इनमें 11 मूर्ति, विंडसर प्लेस, ललित होटल, इंपीरियल होटल, कर्तव्य पथ-सी हेक्सागॉन, अकबर रोड-सी हेक्सागॉन, शेर शाह सूरी मार्ग-सी हेक्सागॉन, पटियाला हाउस-पुराना किला रोड, तीन मूर्ति गोलचक्कर, पीएम हाउस गोलचक्कर, मैथ्यू सर्कस, ताज पैलेस होटल, मौर्य शेरेटन होटल, कौटिल्य मार्ग गोलचक्कर, लीला होटल, एसटीपी के पास शांतिपथ, मैथ्यू सर्कस, जाकिर हुसैन मार्ग-सी हेक्सागोन, यॉर्क प्लेस, और ताज मानसिंह होटल शामिल है.

जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर बोर्ड भी लगाए गए
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर बोर्ड भी लगाए गए

यहां लगाए गए फूल व फव्वारे: इन बोर्ड्स को गुलदाउदी, गोम्फ्रेना, डेजी, गेंदा आदि फूलों से सजाया गया है. पेड़ों की सजावट के लिए तो गेंदे के गुच्छे हजारों की संख्या में खरीदे गए हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर फव्वारे लगाने के साथ उन्हें फूलों से सजाया भी गया है. इसमें मंडी हाउस राउंड अबाउट, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, उपराष्ट्रपति हाउस गोलचक्कर, त्रिकोणीय प्लॉट अकबर रोड, तीन मूर्ति गोलचक्कर, कौटिल्य मार्ग गोलचक्कर, कनाडा दूतावास गोलचक्कर, यशवंत प्लेस गोलचक्कर, और पीएम हाउस चौराहा आदि जगहें शामिल हैं.

पेड़ों को गेंदे के फूलों से सजाया गया
पेड़ों को गेंदे के फूलों से सजाया गया

रखी जाएगी नजर: उन्होंने बताया कि वृक्षों की सजावट उन मार्गों पर की गई है, जहां से विदेशी महमानों का काफिला गुजरेगा. इस दौरान एनडीएमसी अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ये सजावट सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रहें. एनडीएमसी जी20 शिखर सम्मेलन को यादगार और आकर्षक माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

  • गेंदे के फूलों की माला से सुसज्जित 2200 पेड़ वायुसेना स्टेशन, पालम से ले कर राज घाट तक की विभिन्न सड़कों पर G20 शिखर सम्मेलन में आये माननीय अतिथियों का स्वागत करेंगे।
    दिल्ली की धरती पर उतरते ही मेहमानों के माल्यार्पण के पश्चात, माला पहने ये पेड़ अद्भुत भारतीय आतिथ्य की मिसाल हैं। pic.twitter.com/6trEW4khpO

    — LG Delhi (@LtGovDelhi) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एलजी ने किया पोस्ट: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिल्ली के अलग-अलग जगहों की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि गेंदे के फूलों की माला से सुसज्जित 2,200 पेड़ वायुसेना स्टेशन, पालम से लेकर राजघाट तक की विभिन्न सड़कों पर जी20 शिखर सम्मेलन में आए माननीय अतिथियों का स्वागत करेंगे. दिल्ली की धरती पर उतरते ही मेहमानों के माल्यार्पण के पश्चात, माला पहने ये पेड़ अद्भुत भारतीय आतिथ्य की मिसाल हैं.

इन जगहों को सजाया गया है गेदें की माला से-

सजावट में किया गया पीले और नारंगी गेंदे का इस्तेमाल
सजावट में किया गया पीले और नारंगी गेंदे का इस्तेमाल
  1. दिल्ली कैंट बोर्ड द्वारा पालम तकनीकी क्षेत्र (थिम्मैया मार्ग और परेड रोड) के आसपास के लगभग 400 पेड़ों को पीले और नारंगी गेंदे की माला से सजाया गया है.
  2. राजघाट के किसान घाट क्षेत्र के आसपास लगभग 200 पेड़ों और 100 खंभों पर माला लगाई गई है.
  3. एनडीएमसी द्वारा सरदार पटेल रोड और महत्वपूर्ण चौराहों के आसपास लगभग 1,200 पेड़ों को सजाया गया है.
  4. एमसीडी द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र की सड़कों पर लगभग 300 पेड़ों को सजाया गया है.

गौरतलब है कि पेड़ों को सजाने के लिए उपयोग किए जाने वाले गेंदे के फूल लंबे समय तक ताजा रह सकते हैं. उनके मुरझाने और सूखने के बाद भी उन्हें पेड़ों के आसपास खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा चुने हुए स्थानों पर नए पौधों के बीजारोपण के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: दिल्ली में लोगों को आने जाने में नहीं हो रही कोई असुविधा, सड़कें नजर आई खाली

यह भी पढ़ें-G20 Summit: संदिग्ध सोशल मीडिया हैंडलर्स की निगरानी में जुटी दिल्ली पुलिस, अफवाह पर लगेगी रोक

एनडीएमसी ने एक हजार पेड़ों को सजाया

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की तरफ से विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सम्मेलन को लेकर की जा रही है तैयारियों के संबंध में बताया कि बागवानी विभाग ने विभिन्न मार्ग के लगभग एक हजार पेड़ों को सजाया है, जिससे मार्गों को खूबसूरती बढ़ेगी.

जी20 के थीम बोर्ड लगे: उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा विभिन्न जगहों पर जी20 शिखर सम्मेलन थीम के बोर्ड लगाए गए हैं. इनमें 11 मूर्ति, विंडसर प्लेस, ललित होटल, इंपीरियल होटल, कर्तव्य पथ-सी हेक्सागॉन, अकबर रोड-सी हेक्सागॉन, शेर शाह सूरी मार्ग-सी हेक्सागॉन, पटियाला हाउस-पुराना किला रोड, तीन मूर्ति गोलचक्कर, पीएम हाउस गोलचक्कर, मैथ्यू सर्कस, ताज पैलेस होटल, मौर्य शेरेटन होटल, कौटिल्य मार्ग गोलचक्कर, लीला होटल, एसटीपी के पास शांतिपथ, मैथ्यू सर्कस, जाकिर हुसैन मार्ग-सी हेक्सागोन, यॉर्क प्लेस, और ताज मानसिंह होटल शामिल है.

जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर बोर्ड भी लगाए गए
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर बोर्ड भी लगाए गए

यहां लगाए गए फूल व फव्वारे: इन बोर्ड्स को गुलदाउदी, गोम्फ्रेना, डेजी, गेंदा आदि फूलों से सजाया गया है. पेड़ों की सजावट के लिए तो गेंदे के गुच्छे हजारों की संख्या में खरीदे गए हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर फव्वारे लगाने के साथ उन्हें फूलों से सजाया भी गया है. इसमें मंडी हाउस राउंड अबाउट, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, उपराष्ट्रपति हाउस गोलचक्कर, त्रिकोणीय प्लॉट अकबर रोड, तीन मूर्ति गोलचक्कर, कौटिल्य मार्ग गोलचक्कर, कनाडा दूतावास गोलचक्कर, यशवंत प्लेस गोलचक्कर, और पीएम हाउस चौराहा आदि जगहें शामिल हैं.

पेड़ों को गेंदे के फूलों से सजाया गया
पेड़ों को गेंदे के फूलों से सजाया गया

रखी जाएगी नजर: उन्होंने बताया कि वृक्षों की सजावट उन मार्गों पर की गई है, जहां से विदेशी महमानों का काफिला गुजरेगा. इस दौरान एनडीएमसी अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ये सजावट सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रहें. एनडीएमसी जी20 शिखर सम्मेलन को यादगार और आकर्षक माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

  • गेंदे के फूलों की माला से सुसज्जित 2200 पेड़ वायुसेना स्टेशन, पालम से ले कर राज घाट तक की विभिन्न सड़कों पर G20 शिखर सम्मेलन में आये माननीय अतिथियों का स्वागत करेंगे।
    दिल्ली की धरती पर उतरते ही मेहमानों के माल्यार्पण के पश्चात, माला पहने ये पेड़ अद्भुत भारतीय आतिथ्य की मिसाल हैं। pic.twitter.com/6trEW4khpO

    — LG Delhi (@LtGovDelhi) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एलजी ने किया पोस्ट: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिल्ली के अलग-अलग जगहों की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि गेंदे के फूलों की माला से सुसज्जित 2,200 पेड़ वायुसेना स्टेशन, पालम से लेकर राजघाट तक की विभिन्न सड़कों पर जी20 शिखर सम्मेलन में आए माननीय अतिथियों का स्वागत करेंगे. दिल्ली की धरती पर उतरते ही मेहमानों के माल्यार्पण के पश्चात, माला पहने ये पेड़ अद्भुत भारतीय आतिथ्य की मिसाल हैं.

इन जगहों को सजाया गया है गेदें की माला से-

सजावट में किया गया पीले और नारंगी गेंदे का इस्तेमाल
सजावट में किया गया पीले और नारंगी गेंदे का इस्तेमाल
  1. दिल्ली कैंट बोर्ड द्वारा पालम तकनीकी क्षेत्र (थिम्मैया मार्ग और परेड रोड) के आसपास के लगभग 400 पेड़ों को पीले और नारंगी गेंदे की माला से सजाया गया है.
  2. राजघाट के किसान घाट क्षेत्र के आसपास लगभग 200 पेड़ों और 100 खंभों पर माला लगाई गई है.
  3. एनडीएमसी द्वारा सरदार पटेल रोड और महत्वपूर्ण चौराहों के आसपास लगभग 1,200 पेड़ों को सजाया गया है.
  4. एमसीडी द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र की सड़कों पर लगभग 300 पेड़ों को सजाया गया है.

गौरतलब है कि पेड़ों को सजाने के लिए उपयोग किए जाने वाले गेंदे के फूल लंबे समय तक ताजा रह सकते हैं. उनके मुरझाने और सूखने के बाद भी उन्हें पेड़ों के आसपास खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा चुने हुए स्थानों पर नए पौधों के बीजारोपण के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: दिल्ली में लोगों को आने जाने में नहीं हो रही कोई असुविधा, सड़कें नजर आई खाली

यह भी पढ़ें-G20 Summit: संदिग्ध सोशल मीडिया हैंडलर्स की निगरानी में जुटी दिल्ली पुलिस, अफवाह पर लगेगी रोक

Last Updated : Sep 8, 2023, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.