नई दिल्ली : उत्तरी जिले के साइबर थाना पुलिस टीम ने महिला वकील से यात्रा के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों को टूर पैकेज देने के बहाने लुभाता और फिर ठगी करते थे. इस मामले में उत्तरी जिले साइबर थाना पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, महिला के पति को महाराष्ट्र पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है.
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला वकील द्वारा उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी. शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पेज पर थिंक ट्रिप नाम की एक ट्रेवल्स एजेंसी ने ग्रुप टूर के लिए आकर्षक पैकेज दिया हुआ था. महिला ने उनसे संपर्क कर गुजरात ट्रिप के लिए कार्यक्रम तय किया. जिसके लिए ठगों ने उनसे 38000 रुपये भी लिए, जैसे ही यात्रा का समय नजदीक आया तो पीड़ित महिला ने जालसाज से बात की. उन्होंने बताया गुजरात में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, जिस कारण यात्रा स्थगित किया गया है. जब महिला ने पैसे वापसी के लिए कहा तो जालसाज ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने ड्रग पेडलर्स के एक अंतरराज्यीय रैकेट का किया भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार
महिला की शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया. टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए जानकारी हासिल की. आरोपी महिला अपने पति के साथ दिल्ली और कोलकाता में रहकर ठगी का काम कर रही है. दोनों पति पत्नी मिलकर लोगों को टूर पैकेज के नाम पर अपना शिकार बना रहे हैं. इसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि महाराष्ट्र पुलिस भी ठगी के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी. महाराष्ट्र पुलिस ने भी आरोपी महिला के पति को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते सीज करते हुए उनके बैंक अकाउंट में 1.6 लाख रुपये की नकदी और अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.