ETV Bharat / state

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मेरठ से पकड़ा फर्जी डॉक्टर, कर रहा था बड़े कारनामे

दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) की टीम ने मेरठ के एक नर्सिंग होम पर छापा मारकर एक फर्जी डॉक्टर ( Fake Doctor ) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए डॉक्टर का नाम मनीष है, जिसको दो साल से Mumbai Police तलाश रही थी. खुद को बड़ा डॉक्टर बताकर यह मेरठ में भी बड़े कारनामे कर चुका है. यही नहीं फर्जी प्रोफाइल डालकर दो शादी भी कर चुका है.

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 9:10 PM IST

Delhi crime branch Arrested fake doctor from Meerut
फर्जी डॉक्टर

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) की टीम ने जालसाजी के कई मामलों में वांछित एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी प्रोफाइल डालकर 2 लड़कियों की भी जिंदगी खराब कर चुका था. जब एक लड़की ने पुलिस में शिकायत की तो उसकी हत्या करने क्लिनिक पर पहुंच गया. इतना ही नहीं यह मुंबई में दिल्ली पुलिस के कब्जे से भी फरार हो चुका था और इसकी 2 साल से पुलिस को तलाश थी.


ये है पुलिस की गिरफ्त में अम्बाला का मनीष, जिसे आखिरकार 2 साल की लुकाछिपी के बाद क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया. आरोपी पर धोखाधड़ी, जालसाजी और हत्या के प्रयास जैसे 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मेरठ से पकड़ा फर्जी डॉक्टर
क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर शिबेश सिंह ने शनिवार को इस गिरफ्तारी के बारे में बताया कि महिला एसआई अनुपमा राठी, हेड कॉन्स्टेबल राजीव सहरावत, कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश और उनकी टीम ने इसके बारे में मिली एक सूचना पर ट्रेप किया. पुलिस की टीम ने आरोपी को Meerut के एक नर्सिंग होम पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है. पता चला कि आरोपी ने 2006 में जालंधर के एक कॉलेज में बैचलर इन यूनानी एंड होम्योपैथिक कोर्स में एडमिशन लिया, पर उसने पढ़ाई पूरी नहीं की. फिर वो पिता की दवाइयों की फैक्ट्री में मदद करने लगा. इस दौरान ठगी के मामलों में गिरफ्तार भी हुआ. एक न्यूज पेपर के विज्ञापन की वजह से 2007 में वह पटेल नगर की एक महिला के संपर्क में आया. खुद को डॉक्टर बताते हुए उसने महिला से शादी भी की. उसके बाद 2014 में उसने जीवन साथी डॉट कॉम पर अपनी फिर प्रोफाइल बनाई. जिसमें उसने फिर खुद को पंजाब के एक हॉस्पिटल में एमडी, एमबीबीएस डॉक्टर बताते हुए अशोक विहार की एक महिला डॉक्टर से संपर्क किया. उसके बाद शादी भी की, लेकिन जल्द ही महिला डॉक्टर को उसकी असलियत का पता चल गया. जिस पर उसने आरोपी के खिलाफ मोती नगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया.


ये भी पढ़ें-एक प्रॉपर्टी को 6 बैंक में गिरवी रख लिया 7 करोड़ का लोन, हुआ गिरफ्तार


जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपी ने उस महिला को जान से मारने की नियत से लोडेड पिस्टल लेकर महिला डॉक्टर के क्लिनिक पर भी पहुंचा. महिला ने खुद को किसी तरह बचाते हुए पुलिस को बुलाया. इस पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. उस मामले में कीर्ति नगर थाने में हत्या के प्रयास के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-जेल में था मालिक, फायदा उठाकर घर से लाखों ले उड़ा नौकर, गिरफ्तार


2019 में एर्नाकुलम के एक मामले में कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली वापसी के दौरान आरोपी मुम्बई में दिल्ली पुलिस को चकमा दे कर भाग निकला था. तब से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी.

ये भी पढ़ें-चार साल से फरार बच्चा उड़ीसा में मिला, नक्सली संगठन में शामिल होने की बना रहा था योजना

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) की टीम ने जालसाजी के कई मामलों में वांछित एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी प्रोफाइल डालकर 2 लड़कियों की भी जिंदगी खराब कर चुका था. जब एक लड़की ने पुलिस में शिकायत की तो उसकी हत्या करने क्लिनिक पर पहुंच गया. इतना ही नहीं यह मुंबई में दिल्ली पुलिस के कब्जे से भी फरार हो चुका था और इसकी 2 साल से पुलिस को तलाश थी.


ये है पुलिस की गिरफ्त में अम्बाला का मनीष, जिसे आखिरकार 2 साल की लुकाछिपी के बाद क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया. आरोपी पर धोखाधड़ी, जालसाजी और हत्या के प्रयास जैसे 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मेरठ से पकड़ा फर्जी डॉक्टर
क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर शिबेश सिंह ने शनिवार को इस गिरफ्तारी के बारे में बताया कि महिला एसआई अनुपमा राठी, हेड कॉन्स्टेबल राजीव सहरावत, कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश और उनकी टीम ने इसके बारे में मिली एक सूचना पर ट्रेप किया. पुलिस की टीम ने आरोपी को Meerut के एक नर्सिंग होम पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है. पता चला कि आरोपी ने 2006 में जालंधर के एक कॉलेज में बैचलर इन यूनानी एंड होम्योपैथिक कोर्स में एडमिशन लिया, पर उसने पढ़ाई पूरी नहीं की. फिर वो पिता की दवाइयों की फैक्ट्री में मदद करने लगा. इस दौरान ठगी के मामलों में गिरफ्तार भी हुआ. एक न्यूज पेपर के विज्ञापन की वजह से 2007 में वह पटेल नगर की एक महिला के संपर्क में आया. खुद को डॉक्टर बताते हुए उसने महिला से शादी भी की. उसके बाद 2014 में उसने जीवन साथी डॉट कॉम पर अपनी फिर प्रोफाइल बनाई. जिसमें उसने फिर खुद को पंजाब के एक हॉस्पिटल में एमडी, एमबीबीएस डॉक्टर बताते हुए अशोक विहार की एक महिला डॉक्टर से संपर्क किया. उसके बाद शादी भी की, लेकिन जल्द ही महिला डॉक्टर को उसकी असलियत का पता चल गया. जिस पर उसने आरोपी के खिलाफ मोती नगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया.


ये भी पढ़ें-एक प्रॉपर्टी को 6 बैंक में गिरवी रख लिया 7 करोड़ का लोन, हुआ गिरफ्तार


जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपी ने उस महिला को जान से मारने की नियत से लोडेड पिस्टल लेकर महिला डॉक्टर के क्लिनिक पर भी पहुंचा. महिला ने खुद को किसी तरह बचाते हुए पुलिस को बुलाया. इस पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. उस मामले में कीर्ति नगर थाने में हत्या के प्रयास के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-जेल में था मालिक, फायदा उठाकर घर से लाखों ले उड़ा नौकर, गिरफ्तार


2019 में एर्नाकुलम के एक मामले में कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली वापसी के दौरान आरोपी मुम्बई में दिल्ली पुलिस को चकमा दे कर भाग निकला था. तब से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी.

ये भी पढ़ें-चार साल से फरार बच्चा उड़ीसा में मिला, नक्सली संगठन में शामिल होने की बना रहा था योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.