ETV Bharat / state

हत्या के मामले में 6 साल से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार - असिस्टेंट यार्ड मैनेजर

क्राइम ब्रांच पुलिस (crime branch police) ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया है. आरोपी को 2016 में कोर्ट से पैरोल मिली थी, जिसके बाद से वह 6 साल से फरार चल रहा था.

w
w
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 2:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में पिछले 6 साल से फरार चल रहे एक आरोपी देवेंद्र को गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया है. आरोपी को वर्ष 2016 में इसी मामले में कोर्ट से पैरोल मिली थी. बहन की शादी में शामिल होने के लिए मिली चार दिन की पैरोल के बाद आरोपी ने वापस कोर्ट में सरेंडर नहीं किया, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी युवक को लोनी इलाके की एक डेरी फॉर्म से गिरफ्तार कर लिया.

क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार यादव ने बताया की वर्ष 2015 में आरोपी युवक ने एक 19 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह पुलिस की हिरासत में था. साल 2016 में उसे कोर्ट ने चार दिन के लिए पैरोल पर रिहा किया था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया. पुलिस साल 2016 से आरोपी की तलाश कर रही थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी भागकर हाथरस चला गया था. जहां से वह कुछ जानवर बेचने वाले व्यापारियों के संपर्क में आया और फरीदाबाद आकर रहने लगा. करीब 2 वर्षों तक नकली शराब और जानवरों की बिक्री का धंधा करते हुए, वह लोनी के रहने वाले एक डेयरी संचालक के संपर्क में आया और उन्हीं के साथ काम करने के लिए लोनी आ गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से गांजा खरीद नोएडा में बेचने वाली महिला तस्कर को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोनी में आरोपी ने एक विधवा महिला के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया. एक साल से आरोपी महिला के साथ रहकर डेरी फॉर्म में काम कर रहा था. इस दौरान वह बीच-बीच में अपने परिवार वह अपने भाई से मिलने के लिए भी पहुंच जाता था. आरोपी ने अपना नाम भी परिवर्तित कर लिया था. आरोपी के पिता शालीमार बाग स्थित रेलवे कॉलोनी में रहते हैं और वह असिस्टेंट यार्ड मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में पिछले 6 साल से फरार चल रहे एक आरोपी देवेंद्र को गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया है. आरोपी को वर्ष 2016 में इसी मामले में कोर्ट से पैरोल मिली थी. बहन की शादी में शामिल होने के लिए मिली चार दिन की पैरोल के बाद आरोपी ने वापस कोर्ट में सरेंडर नहीं किया, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी युवक को लोनी इलाके की एक डेरी फॉर्म से गिरफ्तार कर लिया.

क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार यादव ने बताया की वर्ष 2015 में आरोपी युवक ने एक 19 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह पुलिस की हिरासत में था. साल 2016 में उसे कोर्ट ने चार दिन के लिए पैरोल पर रिहा किया था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया. पुलिस साल 2016 से आरोपी की तलाश कर रही थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी भागकर हाथरस चला गया था. जहां से वह कुछ जानवर बेचने वाले व्यापारियों के संपर्क में आया और फरीदाबाद आकर रहने लगा. करीब 2 वर्षों तक नकली शराब और जानवरों की बिक्री का धंधा करते हुए, वह लोनी के रहने वाले एक डेयरी संचालक के संपर्क में आया और उन्हीं के साथ काम करने के लिए लोनी आ गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से गांजा खरीद नोएडा में बेचने वाली महिला तस्कर को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोनी में आरोपी ने एक विधवा महिला के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया. एक साल से आरोपी महिला के साथ रहकर डेरी फॉर्म में काम कर रहा था. इस दौरान वह बीच-बीच में अपने परिवार वह अपने भाई से मिलने के लिए भी पहुंच जाता था. आरोपी ने अपना नाम भी परिवर्तित कर लिया था. आरोपी के पिता शालीमार बाग स्थित रेलवे कॉलोनी में रहते हैं और वह असिस्टेंट यार्ड मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.