ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर जौहरी को लूटा, पकड़े गए सात लुटेरे - delhi News today

हथियार से लैस दो लोग आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. उन्होंने जौहरी पिता-पुत्र को क्राइम ब्रांच के दफ्तर चलने के लिए कहा. वो उन्हें गाड़ी में दरियागंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जगहों से घुमाते हुए बुराड़ी ले गए. बुराड़ी में उन्होंने जौहरी का बैग लूट लिया. जिसमें नगदी और गहने रखे हुए थे. जौहरी के बेटे ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया.

crime branch arrested 7 robbers
अधिकारी बनकर जौहरी को लूटा
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बदमाशों ने चांदनी चौक के एक जौहरी को लूट लिया. बदमाश पिता-पुत्र को अगवा कर ले गए और रास्ते में पिटाई कर उनसे 14 लाख रुपये नकद और 4.5 किलो सोना लूट लिया. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 35 लाख रुपये नकद और दो किलो सोना क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है.

अधिकारी बनकर जौहरी को लूटा
डीसीपी राजेश देव के मुताबिक बीते 22 जुलाई को जौहरी अपने बेटे के साथ चांदनी चौक स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे. उनकी गाड़ी में नगदी और सोना भी रखा हुआ था. वो जब गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के रास्ते राजघाट के समीप पहुंचे, तो सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोक लिया. उसी दौरान पीछे से आई एक सेंट्रो कार भी उनकी गाड़ी के सामने खड़ी हो गई. हथियार से लैस दो लोग उनके पास आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. उन्होंने पिता पुत्र को क्राइम ब्रांच के दफ्तर चलने के लिए कहा. वो उन्हें गाड़ी में दरियागंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जगहों से घुमाते हुए बुराड़ी ले गए.



दो करोड़ से ज्यादा का सोना लूटा


बुराड़ी में उन्होंने जौहरी का बैग लूट लिया. जिसमें नगदी और गहने रखे हुए थे. जौहरी के बेटे ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया. इस बाबत क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की टीम ने जांच शुरू की, तो पीड़ित ने बताया कि उनके पास 14 लाख रुपये और 4.5 किलो सोना रखा हुआ था. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने रूट की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इसके साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली गई.



सात आरोपी गिरफ्तार एक करोड़ का सोना बरामद


इस दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने लूट के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्हें पता चला इस मामले में दो गुट शामिल थे. पहले गुट में दुर्गादास, चिराग जुनेजा और दयाराम शामिल हैं. जबकि दूसरे गुट में सोमबीर एवं उसके बाकी साथी थे. पहले गुट ने सोमबीर को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद सोमबीर ने अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंकज शर्मा, सुनील, दुर्गा प्रसाद, सोमवीर, चिराग जुनेजा और दयाराम के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से 2 किलो सोना और 35 लाख रुपये बरामद किए हैं. वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी इनके पास से बरामद हो गई है.


हरियाणा पुलिस का बर्खास्त सिपाही निकला मास्टरमाइंड

गिरफ्तार किया गया सोमबीर इस वारदात का मास्टरमाइंड है और वो पहले हरियाणा पुलिस में सिपाही था. उस पर भर्ती से पहले ही मामला दर्ज था. इसलिए प्रशिक्षण के बाद उसे सर्विस से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद से आपराधिक वारदातों को वो अंजाम दे रहा था. उसके खिलाफ शाहबाद डेयरी में भी एक लूट का मामला दर्ज है. गिरफ्तार किया गया दयाराम लाकड़ा एमबीए पास है और वो चिराग जुनेजा के साथ एक कंपनी में काम करता है.

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बदमाशों ने चांदनी चौक के एक जौहरी को लूट लिया. बदमाश पिता-पुत्र को अगवा कर ले गए और रास्ते में पिटाई कर उनसे 14 लाख रुपये नकद और 4.5 किलो सोना लूट लिया. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 35 लाख रुपये नकद और दो किलो सोना क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है.

अधिकारी बनकर जौहरी को लूटा
डीसीपी राजेश देव के मुताबिक बीते 22 जुलाई को जौहरी अपने बेटे के साथ चांदनी चौक स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे. उनकी गाड़ी में नगदी और सोना भी रखा हुआ था. वो जब गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के रास्ते राजघाट के समीप पहुंचे, तो सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोक लिया. उसी दौरान पीछे से आई एक सेंट्रो कार भी उनकी गाड़ी के सामने खड़ी हो गई. हथियार से लैस दो लोग उनके पास आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. उन्होंने पिता पुत्र को क्राइम ब्रांच के दफ्तर चलने के लिए कहा. वो उन्हें गाड़ी में दरियागंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जगहों से घुमाते हुए बुराड़ी ले गए.



दो करोड़ से ज्यादा का सोना लूटा


बुराड़ी में उन्होंने जौहरी का बैग लूट लिया. जिसमें नगदी और गहने रखे हुए थे. जौहरी के बेटे ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया. इस बाबत क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की टीम ने जांच शुरू की, तो पीड़ित ने बताया कि उनके पास 14 लाख रुपये और 4.5 किलो सोना रखा हुआ था. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने रूट की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इसके साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली गई.



सात आरोपी गिरफ्तार एक करोड़ का सोना बरामद


इस दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने लूट के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्हें पता चला इस मामले में दो गुट शामिल थे. पहले गुट में दुर्गादास, चिराग जुनेजा और दयाराम शामिल हैं. जबकि दूसरे गुट में सोमबीर एवं उसके बाकी साथी थे. पहले गुट ने सोमबीर को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद सोमबीर ने अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंकज शर्मा, सुनील, दुर्गा प्रसाद, सोमवीर, चिराग जुनेजा और दयाराम के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से 2 किलो सोना और 35 लाख रुपये बरामद किए हैं. वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी इनके पास से बरामद हो गई है.


हरियाणा पुलिस का बर्खास्त सिपाही निकला मास्टरमाइंड

गिरफ्तार किया गया सोमबीर इस वारदात का मास्टरमाइंड है और वो पहले हरियाणा पुलिस में सिपाही था. उस पर भर्ती से पहले ही मामला दर्ज था. इसलिए प्रशिक्षण के बाद उसे सर्विस से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद से आपराधिक वारदातों को वो अंजाम दे रहा था. उसके खिलाफ शाहबाद डेयरी में भी एक लूट का मामला दर्ज है. गिरफ्तार किया गया दयाराम लाकड़ा एमबीए पास है और वो चिराग जुनेजा के साथ एक कंपनी में काम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.