नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर बीते 15 दिनों में आधी हो गई है. आज यह दर घटकर 17.76 फीसदी पर आ गई है, जो 14 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. सक्रिय मरीजों की दर भी आज घटकर 6.21 फीसदी हो गई है. यह 13 अप्रैल के बाद से सबसे कम है.
हालांकि दिल्ली में कोरोना के हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा पहली बार 55 हजार को पार कर गया है. कोरोना से मौत के आंकड़े में भी फिर बढ़ोतरी दिख रही है. बीते 24 घण्टे में 347 मरीजों की मौत हुई है और कुल आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है.
पढ़ें- सीएम केजरीवाल का केंद्र को सुझाव: वैक्सीन बनाने वाली सभी कम्पनियों को दें फॉर्मूला
आज सामने आए 12,481 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो यह दर लगातार तीसरे दिन 92 फीसदी से ज्यादा है. आज रिकवरी दर 92.4 फीसदी है, जो 13 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में बड़ा है. बीते दिन के 66,234 के मुकाबले आज 70,276 टेस्ट हुए हैं और 12,481 नए मामले सामने आए हैं.
आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 13,48,699 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 347 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 319 था.
अब तक 20,010 मरीजों की मौत
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 20,010 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.48 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 13,583 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 12,44,880 हो गया है.
कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज कमी आई है. अभी दिल्ली में कुल 83,809 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.
24 घंटे में 70 हजार से ज्यादा टेस्ट
होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा आज 51,480 है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 70,276 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 54619 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 15,657 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,79,49,571 हो गया है.
आपको बता दें कि दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 40 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 1 लाख 40 हजार 963 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.